धनंजय जाट/आष्टा । आज़ादी की 75वीं वर्षगाँठ पर सम्पूर्ण भारत वर्ष में आज़ादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है, इसी अभियान के तहत स्वच्छ भारत मिशन, जनपद पंचायत -आष्टा द्वारा ग्राम पंचायत-गुरुग्राम हकीमाबाद एवं मैना में क्षेत्र के विधायक एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रघुनाथसिंह मालवीय एवं जनपद पंचायत के प्रधान धारासिंह पटेल की उपस्थिति में स्वच्छता संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
स्वच्छता संवाद कार्यक्रम की जानकारी हेतु स्वच्छ भारत मिशन (ग्रा.) के ब्लॉक समन्वयक गौरव सिंह राठौड़ द्वारा उक्त कार्यक्रम की रुपरेखा एवं जानकारी में बताया कि दिनांक 15 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2021 तक चलने वाले “स्वच्छता के अमृत महोत्सव ” के बारे में विस्तार से बताया गया ,ग्रामीणों से अपने ग्राम में स्वच्छता को निरंतर बनाये रखने लिए आवश्यक सुझाव भी लिए गए।
वर्ष 2017 में ग्राम एवं ज़िले को “खुले में शौंच मुक्त “ घोषित होने के बाद स्वच्छ भारत मिशन के द्वितीय चरण में चरणबद्ध रणनीति के आधार पर अब सभी ग्रामों को गन्दगी मुक्त बनाने एवं गाँव को ODF प्लस की श्रेणी में लाये जाने हेतु ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन कार्यक्रम की शुरुआत की गई है।
ग्राम को ODF प्लस की श्रेणी में लाने के लिए ग्राम के प्रत्येक घर में स्वच्छ एवं उपयोगी शौचालय की उपलब्धता हेतु निरंतर व्यक्तिगत शौचालयों का निर्माण, गाँव की सामुदायिक संस्थाओं जैसे आँगन वाड़ी केंद्र, पंचायत कार्यालय, विद्यालयों एवं सामुदायिक भवनों में स्वच्छ एवं उपयोगी शौचालयों की उपलब्द्धता, सार्वजनिक स्थानों पर नाडेप पिट्स का निर्माण,घूड़े की खाद निर्माण व्यक्तिगत नाडेप पिट्स, ग्रे वाटर प्रबंधन हेतु आवश्यकतानुसार सामुदायिक एवं व्यक्तिगत सोख्ता गड्ढा का ज्यादा से ज्यादा संख्या में निर्माण, घरेलु स्तर पर गंदे पानी की रोकथाम एवं पुनरुपयोग हेतु व्यक्तिगत लीच पिट्स का निर्माण एवं किचन गार्डन को विकसित करना आदि गतिविधियों को अपनाने हेतु समझाइस दी गई।
कार्यक्रम के दौरान स्वच्छता समबन्धी शपथ का वाचन स्वयं विधायक एवं जनपद प्रधान द्वारा किया जा कर ग्रामीणों को स्वच्छता हेतु श्रम दान करने के लिए प्रेरित किया गया। शपथ मेंमुख्य रूप से ” न मैं स्वयं गन्दगी फैलाऊंगा और न ही दूसरों को फैलाने दूंगा ” की शपथ दिलाई।
विधायक रघुनाथसिंह मालवीय ने अपने उदबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई गई स्वच्छता सम्बन्धी मुहीम को विस्तार से समझाया एवं ग्रामीणों को स्वच्छता हेतु दृढ़ संकल्पित होने के लिए प्रेरित किया।
ग्राम पंचायत-मैना के मीटिंग हॉल में उपस्थित वालंटियर एवं स्वच्छग्राही विनोद जावरिया तथा स्वच्छता अभियान की प्रमुख कड़ी ग्राम पंचायत में संलग्न सफाई कर्मी धर्मेंद्र छतरी, दुलीचंद छतरी एवं लखन छतरी को उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए विधायक द्वारा फूल माला पहना कर सम्मानित किया गया।
स्वच्छता संवाद कार्यक्रम के दौरान ग्राम पंचायत-हकीमाबाद के बस स्टैंड पर 3 लाख 44 हजार की लागत से निर्मित सामुदायिक स्वच्छता परिसर का लोकार्पण एवं ग्राम पंचायत-मैना में 2 लाख 50 हजार की कचरा संग्रहण ई-रिक्शा को हरी झंडी दिखाई गई साथ ही 2 लाख 30 हजार का कचरा पृथक्करण (सेग्रीगेशन शेड) केंद्र का लोकार्पण विधायक एवं जनपद के प्रधान द्वारा किया गया।
उक्त कार्यक्रम को प्रमुख रूप से ग्राम पंचायत हकीमाबाद की प्रधान श्रीमती रेखा कमल सिंह परमार, ग्राम पंचायत-मैना के प्रधान मनीष बुनकर, सचिव महेंद्र सिंह तोमर, लक्ष्मीचंद वर्मा ग्राम रोजगार सहायक महेश परमार, संजय जावरिया एवं मंडल अध्यक्ष भगवान सिंह पटेल, जनपद सदस्य मेवाड़ा, पूर्व मंडी अध्यक्ष धरम सिंह आर्य विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालक लखन लाल वर्मा ने किया।
इस अवसर पर कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अन्य जनप्रतिनिधि गण ग्रामीण उपस्थित थे।