धनंजय जाट/आष्टा:- राष्ट्रीय सेवा योजना 52वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में महात्मा गांधी महाविद्यालय आष्टा एवं लायंस क्लब सीहोर के सोजन्य से सिविल अस्पताल आष्टा में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय के रासेयो इकाई के स्वयंसेवकों ने उपस्थित होकर रक्तदान किया साथ ही महाविद्यालय का समस्त स्टॉफ भी उपस्थित रहा।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथी पूर्व नगपालिका अध्यक्ष कैलाश परमार, ब्लाक मेडिकल आफिसर डा. प्रवीण गुप्ता, संचालिका सुश्री नेहा गुप्ता , प्राचार्य वेद प्रकाश शर्मा, रासेयो अधिकारी राजकुमार मालवीय ने मां सरस्वती, महात्मा गांधी एवं स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यापर्ण व दीप प्रज्जवलित कर किया। जिसमें विद्यार्थियों ने कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम में सहभागिता निभाई। कार्यक्रम लायंस क्लब सीहोर के उमेश पंसारी, निहारिका गुप्ता एंव शिवानी प्रजापति, आशीष मेवाड़ा के सहयोग से सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर संस्था प्राचार्य श्री वेद प्रकाश शर्मा द्वारा अपने विचार व्यक्त किए और स्वच्छता, कोरोना से बचाव के नियमों का पालन करने कि सलाह दी।
उक्त अवसर पर शहीद भगतसिंह शासकीय महाविद्यालय, आष्टा के रासेयो अधिकारी श्रीमति ललिता राय श्रीवास्तव, विनोद पाटीदार, वसीम खान, बेला सुराणा महात्मा गांधी महाविद्यालय, सीहोर के रासेयो अधिकारी कमलेश पुरबिया, सिविल अस्पताल आष्टा डा.भारती पठारिया, डा.रवि मालवीय, रासेयो के स्वयं सेवक, समस्त विद्यार्थी एवं महाविद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।