दीनदयाल जयंती पर गुरुग्राम हकीमाबाद में विधायक ने स्वच्छता परिसर एवं दुकानों का किया लोकार्पण हकीमाबाद बूथ पर मनाई दीनदयाल जयंती
धनंजय जाट/आष्टा। आष्टा जनपद की ग्राम पंचायत गुरुग्राम हकीमाबाद में आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर आष्टा विधायक रघुनाथसिंह मालवीय,जनपद प्रधान धारासिंह पटेल ने स्वच्छता ही सेवा है एवं आजादी के अमृत महोत्सव व पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जन्म जयंती के अवसर पर स्वच्छता परिसर एवं आत्मनिर्भर भारत के तहत ग्राम पंचायत द्वारा बनाई गई दुकानों का लोकार्पण किया गया।आज सेवा समर्पण अभियान के तहत बूथ पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती मनाई गई। विधायक रघुनाथसिंह मालवीय ने दीप प्रज्वलित कर दीनदयाल जयंती पर आयोजित सेवा समर्पण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर विधायक श्री मालवीय ने सम्बोधित करते हुए कहा कि हम सभी को पंडित जी के अंत्योदय के सिध्दांत को जन जन तक पहुचना है,हमारा सभी का यही प्रयास हो कि विकास की किरण अंतिम व्यक्ति तक पहुचे। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक रघुनाथसिंह मालवीय, जनपद प्रधान धारासिंह पटेल, मेना मंडल अध्यक्ष भगवान सिंह पटेल, विष्णु परमार, स्वास्थ्य समिति अध्यक्ष जनपद सदस्य नरसिंह मेवाड़ा, शंकरलाल सरपंच, मुन्नालाल यादव सरपंच, शिव मेवाडा, विष्णु मेवाडा, शैलेंद्र पटेल, सरपंच श्रीमती रेखा कमल पटेल सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता ग्रामीण उपस्तिथ रहे। सभी के सानिध्य में स्वच्छता परिसर एवं दुकानों का लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम में ब्लॉक समन्वयक अधिकारी गौरव राठौर एवं पंचायत समन्वय अर्जुन सिंह ठाकुर पंचायत सेक्रेट्री महेंद्र सिंह तोमर सहायक सचिव महेश परमार, रानू सिंह परमार, मांगीलाल नेताजी, गोपाल सिंह परमार, प्रताप सिंह परमार, विष्णु सिंह परमार, बृजमोहन परमार का विशेष सहयोग रहा। ग्राम पंचायत के सचिव ने सभी का आभार व्यक्त किया।