आष्टा:- हेदर शाह का नेशनल पावर लिंफ्टिग में चयन
Updatenews247.Com/आष्टा:- नगर के होनहार युवा हेदर शाह पुत्र मुबीन शाह का नेशनल पावर लिफ्टिंग के लिए चयन हुआ हैं। फरवरी 2022 में केरल में आयोजित होने वाली नेशनल पावर लिफ्टिंग काम्पटीशन में हेदर शाह भाग लेगे। म.प्र. पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन द्वारा बडनगर में आयोजित राज्य स्तरीय पावर लिफ्टिंग चैम्पियनशीप में 74 किलोग्राम जूनियर रेंक में हेदर शाह का चयन हुआ हैं। म.प्र. पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष के.आर. तिवारी एवं सचिन दिनेश पालीवाल ने हेदर शाह को मेडल एवं प्रमाण पत्र सौपकर सम्मानित किया। इस अवसर पर सीहोर जिला पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन अध्यक्ष सत्यनारायण बारिया, अनुराग राठौर भी उपस्थित थे। हेदर शाह के चयन पर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष कैलाश परमार, डी.डब्ल्यू.पी.एस. स्कुल संचालकगण सैयद परवेज अली, ज्ञान सिंह ठाकुर, बहादुर सिंह ठाकुर, प्रवीण शर्मा नीलम स्वीट्स सीहोर, नितिन शर्मा सीहोर, अशोक साहू आष्टा खेल अकादमी, राहत अली, राजेश बनवट, नरेन्द्र गंगवाल, पूर्व पार्षद भूरू खाॅ, रसीद पठान, जितेन्द्र जैन, आदेश शर्मा, तारिक खान उषा मशीन, शैलेन्द्र मेहता, सिद्वार्थं जयसवाल, पंकज राठौर, रजत पालीवाल आदि ने बधाई दी हैं।