आष्टा:-राजश्री महाविद्यालय में मनाया राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस

dhananjayjat29@gmail.com धनंजय जाट 7746898041

Updatenews247.Com/आष्टा:- राजश्री एजुकेशन सोसायटी फॉर प्रोफेशन स्टडी द्वारा संचालित राजश्री कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज आष्टा में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा महाविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय संचालक श्री बी.एस. परमार द्वारा जानकारी देते हुए बताया की प्रति वर्ष 24 सितंबर को राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस मनाया जाता है। इसे पहली बार 24 सितंबर सन् 1969 ई. को मनाया गया था। जब राष्ट्रीय सेवा योजना की स्थापना की गई थी। उस समय से अभी तक 24 सितंबर को राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस मनाया जाता है। इसका मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों के व्यक्तित्व और चरित्र के विकास के साथ-साथ राष्ट्र सेवा के लिए उन्हें जागरूक करना है। आसान शब्दों में कहे तो खेल मंत्रालय भारत सरकार राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत युवाओं के व्यक्तित्व विकास हेतु कार्यक्रम संचालित करती है। इस संगठन की स्थापना की बात आजादी पूर्व से दिवंगत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के समय से चल रही थी, जिसे अंतिम रूप सन 1969 ई. में दिया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रा. अर्जून परमार, ओमप्रकाश मेवाडा, सविता बैरागी, मनोज कमलोदिया, रामवती मेवाडा, पुष्पा मेवाडा, प्रहलाद मेवाडा, राहुल सेन, पूजा मेवाडा, द्वारकाप्रसाद करमोदिया, भैयालाल वर्मा, मनीष सोंलकि, दीपिका जाधव, नेहा सेन, महेश ठाकुर, दीपिका जैन, रीना चौरसिया, अखिलेश सक्सेना, बहादूर सिंह एवं रवि मेवाडा उपस्थि रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!