धनंजय जाट/आष्टा:- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् नगर इकाई आष्टा द्वारा शासकीय शहीद भगतसिंह महाविद्यालय में व्याप्त समस्याओं को लेकर प्रचार्य को ज्ञापन सोपा।

ज्ञापन का वाचन आनंद जाट द्वारा किया गया। जिसमें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है, जो सदैव छात्रहित, राष्ट्रहित और समाजहित में कार्यरत है, इसी संबंध में शहीद भगतसिंह महाविद्यालय में कई समस्याए व्याप्त है। विद्यार्थी परिषद् आपका ध्यान इस और आकर्षित करवा रहा है, सरकार के आदेशानुसार महाविद्यालय खुलने का आदेश विगत दिनों आ गया है, परंतु कक्षाएं पुरी अव्यवस्थित है, उन्हे व्यवस्थित करवाये और कक्षा में एक विद्यार्थी भी आता है, तो उसे पढ़ाये और महाविद्यालय में पीने के पानी की उचित व्यवस्था करवाऐ, पार्किंग व्यवस्था ठीक करवाये, महाविद्यालय में साफ सफाई की भी उचित व्यवस्था करवाये।

कक्षाओं का फर्नीचर इधर-उधर पडा़ है, जिसे व्यवस्थित करवायें। महाविद्यालय में निर्माण कार्य चल रहा है, जिसके कारण पुरे महाविद्यालय की व्यवस्था अस्त-व्यस्त है। इन कारणों से छात्र-छात्राओं को समस्या आ रही है।

नगर अध्यक्ष अखिलेश राजपुत ने बताया आपको पुर्व मे भी विद्यार्थी परिषद् ने कई समस्याओं से अवगत कराया है, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् आपको विभिन्न समस्याओं से अवगत करवा रहा है, और जल्द से जल्द इन समस्याओं का समाधान किया जाय, नही तो विद्यार्थी परिषद् उग्र आंदोलन के लिये बाध्य रहेगा।

ज्ञापन के दौरान विभाग छात्र प्रमुख कोमल विष्वकर्मा, सलोनी खत्री, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य नरेंद्र ठाकुर, अनमोल भूतिया, मनीष प्रजापति, विकास ड़ाबी, देवेन्द्र बागवान, ईषान जैन, आनंद महेष्वरी, अतूल जैन, कुलदीप बरेठा, चेतन पांचाल पुजा मालवीय, सिया तोमर, गरिमा ठाकुर, सिवानी चौधरी, सालीनी कलमोदिया, पलक जैन, कंषुल पाटीदार, विशाल ठाकुर, तंषु ठाकुर, अभिजित ठाकुर, राजवीर, अभिषेक आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!