धनंजय जाट/सीहोर:- पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री मयंक अवस्थी ने आज दिनांक 23.09.2021 को पुलिस कन्ट्रोल रूम के सभा कक्ष में जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं समस्त थाना प्रभारीगण की बैठक ली जाकर अपराध समीक्षा की ।
पुलिस अधीक्षक ने बैठक में सभी को अपराध नियंत्रण करने एवं मामलों में फरार अपराधियों की पतारसी के हरसंभव प्रयास करने, चोरी गई सम्पत्ति एवं वाहनों की पतारसी करने, जुआ,सट्टा पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाने, स्थाई एवं गिरफतारी वारंटों की तामीली शत प्रतिशत कराने तथा ऑपरेशन मुस्कान के तहत गुम बालक / बालिकाओं की दस्तयाबी सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये हैं ।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री समीर यादव, एसडीओपी सीहोर श्री सी.एम. द्विवेदी, एसडीओपी नसरूल्लागंज श्री प्रकाश मिश्रा, रक्षित निरीक्षक कविता डामोर, एवं जिले के थाना प्रभारीगण तथा पु.अ.कार्यालय की सभी शाखाओं प्रभारी उपस्थित रहें ।