धनंजय जाट आष्टा:- विजय दशमी उत्सव समिति अलीपुर के तत्वधान में दशरहा पर्व धूम-धाम हर्ष उल्लास से बनाने हेतु एक बैठक का आयोजन दुर्गा मंदिर अलीपुर चौराहा पर रखा गया। एवं पूर्व अध्यक्ष जुगल चित्तोड़ा के द्वारा आयव्य प्रस्तुत किया गया।

एवं सभी की सहमति से नवीन अध्यक्ष दिनेश सोलंकी को बनाया गया।

बैठक में हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष कमलेश साँवरिया, मनोहर लाल पण्डया, रमेश परमार, पूरण नायक, सुरेश महेश्वरी, जुगल चित्तोड़ा धनरूपमल जैन, कन्हैयालाल गेहलोत, मंगीलाल सोनी, बदरी प्रसाद वर्मा, ॐ नामदेव, रवि पण्डया, सुशील शर्मा, प्रमोद सोलंकी, अशोक पांचाल, कैलाश मालवीय, सुहागमल गेहलोत, राजकुमार मालवीय, घनश्याम जांगड़ा, पवन पण्डया, संतोष गोस्वामी, राहुल गोस्वामी, बाबु पांचाल, आदित्य जोशी, अनमोल गेहलोत, महेंद्र गेहलोत, राकेश जाधव, अखिलेश पण्डया, जितेंद बागवान, ऋषभ चित्तोड़ आदि लोग मौजूद थे। सभी ने श्री दिनेश सोलंकी का स्वागत कर बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!