आष्टा:- जय श्री ज्वेलर्स पर गणेश जी की महाआरती के साथ किया गया भजन संध्या का आयोजन, जमकर झूमे श्रद्धालु

dhananjayjat29@gmail.com धनंजय जाट 7746898041

Updatenews247.Com/आष्टा। आष्टा नगर के सुप्रसिद्ध सराफा व्यवसायी समाजसेवी श्री अवध नारायण सोनी, कैलाश एवं महेश सोनी के स्वर्ण एवं रजत शोरूम जयश्री ज्वेलर्स पर विराजित रिद्धि सिद्धि के दाता भगवान श्री गणेश जी की आज महाआरती के साथ भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया। महाआरती एवं भजन संध्या जयश्री ज्वेलर्स के सामने साईं कॉलोनी में आयोजित की गई है। जयश्री ज्वेलर्स के श्री कैलाश-महेश सोनी ने बताया साईं कॉलोनी में स्थित उनके प्रतिष्ठान जयश्री ज्वेलर्स पर विराजित भगवान श्री गणेश जी की महाआरती के बाद भव्य भजन संध्या में बड़ी संख्या में भक्त शामिल हुए। महा आरती के साथ यहां पर भजन गायकों की भजन संध्या का भी आयोजन हुआ। जयश्री ज्वेलर्स परिवार ने नगर के सभी नागरिकों एवं भगवान श्री गणेश के भक्तों ने जो उपस्तिथि सहयोग प्रदान कर पधारे उसके प्रति जयश्री परिवार सभी का आभारी है। वही भजन संध्या का देर रात तक भक्त आनन्द लेते रहे। इस दौरान जय श्री ज्वेलर्स द्वारा आयोजित भजन संध्या में शहर के गणमान्य नागरिकों सहित जनप्रतिनिधि भी भजन संध्या का आनंद लेने पहुचे इसमें प्रमुख रूप से आष्टा विधायक रघुनाथ सिंह मालवीय, समाजसेवी प्रेमकुमार राय, पंकज नाकोड़ा, पंकज राठी, सुशील पांचाल, सुमित मेहता, तेजसिंह ठाकुर, राजेश मालू सहित सेकड़ो श्रद्धालु देर रात तक भजन संध्या का आनंद लेते रहें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!