dhananjayjat29@Gmail.com धनंजय जाट 7746898041

धनंजय जाट/आष्टा 77468-98041:- श्री तेजाजी जाट समाज कल्याण समिति आष्टा की बैठक गोकुलधाम में हुई संपन्न। बैठक में ग्रामीण क्षेत्र आष्टा नगर सीहोर जिले सहित अन्य जिलों से भी समाज के युवा एवं वरिष्ठ जन उपस्थित रहे। बैठक में समाज के वरिष्ठ जन एवं युवाओं ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए। नगर के रिलायंस पेट्रोल पंप के पास समिति द्वारा आधा एकड़ जमीन धर्मशाला हेतु ली गई। जिसके निर्माण के लिए विचार विमर्श किया गया एवं समिति द्वारा हर गांव क्षेत्र एवं जिले से व अन्य जिलों से समाज के युवा से लेकर बड़े बुजुर्ग एवं वरिष्ठ जनों को सदस्यता देने का निर्णय लिया गया एवं ज्यादा से ज्यादा समाज जन जुड़ सके इसके लिए रूपरेखा बनाई गई। साथ ही आगामी समय में समिति द्वारा हर क्षेत्र में कार्यकारिणी गठित की जाएगी एवं समिति का विस्तार किया जाएगा ताकि समाज में एवं युवाओं में समाज के प्रति जागरूकता आए व सामाजिक समस्याओं को समिति द्वारा उच्च स्तर पर हल करवाने का प्रयास किया जा सके। इसी के साथ ही उपस्थित समाजजनों द्वारा यह निर्णय भी लिया गया कि फिजूलखर्ची पर रोक किया जाए एवं बचे हुए फिजूल खर्चे के रुपयों को योगदान के रूप में धर्मशाला निर्माण कार्य में सहयोग के रूप में दिया जाए। ताकि आने वाले समय में जल्द से जल्द समाज की धर्मशाला का कार्य पूर्ण हो सके जिससे जाट समाज धर्मशाला में सामाजिक कार्य पूर्ण हो सके। साथ ही समाज के वरिष्ठजनों द्वारा यह बात भी रखी गई की उपस्थित समाजजन आगामी बैठक में अपने गांव क्षेत्र से समाजजन एवं रिश्तेदारों को भी ज्यादा से ज्यादा उपस्थित होने के लिए प्रेरित करें। ताकि समाज के हर घर तक यह उद्देश्य पहुंच सके कि आज नगर में समाज की धर्मशाला तैयार हो गई तो सभी सामाजिक कार्य हम आराम से समाज की धर्मशाला में कर सकते हैं।
8 लाख 92 हजार 173 रु. की दानदाताओं ने की घोषणा
जाट समाज की धर्मशाला के लिए दानदाताओं द्वारा अपनी स्वेच्छा से दान की घोषणा की जिसमें 21000 कैलाश पटेल सिंगापुर, 251151रुपए मांगीलाल जी पटेल बड़झिरी, 151000 चंपालाल पटेल अतरालिया, 51000 जगदीशप्रसाद सोलंकी, आष्टा 51000 गोकुल चौधरी आष्टा, 51000/महेश /भैरू सिंह पटेल काशी कलेक्शन बड़झिरी आष्टा, 51000 भागीरथ जाट आमलामंजू आष्टा, 51000संदीप/ भवानी सिंह पटेल बड़झिरी आष्टा, ₹21000 महेश जी जाट सरपंच मगरानिया, 21000 रामचंद्र पटेल आमला मंजू, 21000 मुन्नालाल जी भुनानिया आमलामजू, 21000 बाबूलाल जी सुम्राट आमला, 25000 बद्री लाल पटेल बादागुराडिया, 11000 बोदुजी जाट खाचरोद, 11000 बाबूलाल जी पटेल बडझिरी, 11000 धन सिंह जी पूर्व सरपंच निपानिया खुर्द, 1111 बाबूलाल जी अलीसरिया, 11000 ओम पटेल बोरखेड़ा, 11000 कृष्ण सिंह इंडोरामा इंदौर,11000 श्री राम पटेल अतरालिया, 11000 प्रेमसुख पटेल अतरालिया, 5100 रामअवतार जी जाट अमरपुरा, 5100 शिवराम जी जाटखेड़ी, 5100 हजारीलाल आडवाणी खाचरोद, 5100 मोती सिंह जाट अतरालिया, 1100 प्रेमनारायण जी बड़झिरी, 1100 बाबूलाल जी गोलिया खंडवा, 1111 ईश्वर लाल जी अतरालिया,1100 राहुल जाट अतरालिया आदि दानदाताओं द्वारा 8 लाख 92 हजार ₹173 की घोषणा की। वहीं आगामी मीटिंग 22/09/2021 दिन बुधवार को सुबह 10 बजे शिवभोले डूंगरी अलिसरिया जोड़ पर रखी गई हैं जिसकी सूचना सभी समाज जन तक पहुंचाने एवं ज्यादा से ज्यादा समाज जन उपस्थित होने के लिए आग्रह किया गया। इसी के साथ बैठक संपन्न हुई कार्यक्रम का संचालन महेश जाट नारायण जाट अध्यापक आष्टा द्वारा किया गया एवं आभार मांगीलाल पटेल एवं गोकुल जी चौधरी आष्टा द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!