आष्टा:- मॉडर्न पब्लिक स्कूल में मनाया शिक्षक दिवस
Updatenews247.Com/आष्टा:- संस्था मॉडर्न पब्लिक हायर सेकेण्ड्री स्कूल में शिक्षक दिवस आज दिनांक 13/09/2021 को कोरोना गाईड लाईन के नियमो का पालन करते हुए मनाया गया। सर्वप्रथम मॉ सरस्वती का पूजन किया गया तथा शिक्षक/शिक्षिकाओं का स्वागत किया गया। हमारे देश के द्वितीय राष्ट्रपति डॉ.सर्वपल्ली राधा कृष्णनजी के जन्म दिवस को शिक्षक दिवस के रूप मे क्यों मनाते है, क्योंकि वो जानते है कि शिक्षक राष्ट्र का निर्माता होता है वो चाहे जिस प्रकार छात्र/छात्राओं को ढाल सकता है। गुरू की तुलना कुम्हार से की गई है। कार्यक्रम का संचालन सचिन सालोकिया व कृतिका परमार के द्वारा किया गया। कार्यक्रम की प्रस्तुति पर संचालक मंडल व शाला परिवार के मार्गदर्शक शंकरलाल परमार, भीमसिंह ठाकुर, कुंवरलाल परमार, संचालक अभिषेक परमार, प्रभारी प्राचार्य बी.एल. मालवीय, करिष्मा चौपड़ा, अनिता विश्वकर्मा, कविता ठाकुर, बिन्दिया गोस्वामी, दिनेश परमार, तेजराज मेवाड़ा, मनिष चौरसिया, संदीप जोशी, रामचन्दर विश्वकर्मा, राजेश बड़ोदिया, विकास चौरसिया, रवि पाठक आदि उपस्थित हुए। समस्त शाला परिवार व संचालक मण्डल द्वारा सभी छात्र/छात्राओं को बधाई दी एवं इनके उज्जवल भविष्य की कामना की।