जयश्री ज्वेलर्स पर गणपति बब्बा की बच्चों ने की भव्य आरती

धनंजय जाट/आष्टा:- नगर के वरिष्ठ सर्राफा व्यापारी एवं समाजसेवी अवध नारायण जी सोनी के प्रतिष्ठान जय श्री ज्वेलर्स पर की बच्चों ने गणेश जी की भव्य आरती।जयश्री ज्वेलर्स पर स्थापित सिद्धि विनायक गजानन की विधि विधान से पं. रूपकिशोर शर्मा ने कराई पूजन।

अवध नारायण सोनी एवं उनके बड़े पुत्र कैलाश सोनी व छोटे पुत्र महेश सोनी ने सपरिवार भगवान गणेश को भोग लगाकर भव्य आरती कर दुखहर्ता एवं कष्टहर्ता भगवान गणेश से घर की सुख समृद्धि के लिए कामना की। वही इस अवसर पर आस-पड़ोस के उपस्थित नन्हे नन्हे बच्चों ने भी भगवान गजानंद जी की भव्य आरती की। आरती के पश्चात प्रसादी वितरण किया गया । इस अवसर पर जय श्री ज्वेलर्स परिवार एवं बड़ी संख्या में नन्हे नन्हे बच्चे उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!