आष्टा:- राजश्री महाविद्यालय में धूम-धाम से शिक्षक दिवस मनाया
Updatenews247.Com/आष्टा:- राजश्री कॉलेज ऑॅफ प्रोफेशनल स्टडीज आष्टा में शिक्षक दिवस बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया जिसमें कार्यक्रम का शुभारम्भ महाविद्यालय संचालक श्री बी.एस. परमार द्वारा मॉं सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर किया गया। महाविद्यालय स्टॉफ को पुष्प व उपहार भेंट कर माला पहनाकर स्वागत किया गया। महाविद्यालय संचालक श्री बी.एस. परमार द्वारा अपने प्रेरणा स्वरूप शब्दों में कहा कि आज शिक्षक दिवस है, शिक्षक दिवस पूरे देश में बडे ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के मौके पर हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है। शिक्षकों का हमारे जीवन में विषेश महत्व है, वे हमे जीवन में आने वाली हर एक बाधा का सामना करने के लिए तैयार करते है। प्राचीन काल में भी शिक्षकों का विषेश स्थान था। शिक्षक और गुरू उस समय कितने महत्वपूर्ण थे इस बात का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि एकलव्य ने गुरू दक्षिणा में गुरू द्रोणाचार्य को अपना अंगूठा काटकर दिया था। गुरू का आष्य मात्र शिक्षा देने वाले शिक्षकों से ही नही अपितु वे सभी व्यक्ति जिनसे हमे हमारे जीवन में प्रेरणा मिलती हो या उचित मार्गदर्शन प्राप्त होता है। वह सभी हमारे गुरू ही होते है। जिनका कही न कही हमारे जीवन में महत्वपूर्ण योगदान होता है इन्ही शब्दो के साथ श्री परमार द्वारा सभी को पुनः शुभकामना देते हुए अपना स्थान ग्रहण किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से महाविद्यालय स्टॉफ जिसमें प्र. प्राचार्य अर्जुन परमार, सविता बैरागी, प्रहलाद मेवाडा, रामवती मेवाडा, राहुल सेन, मनोज कमलोदिया, पुष्पा मेवाडा, पूजा मेवाडा, ओमप्रकाश मेवाडा, द्वारकाप्रसाद करमोदिया, दीपिका जादव, नेहा सेन, मनीष सोलंकी, महेश ठाकूर, भैयालाल वर्मा, अखिलेश सक्सेना, बहादुर सिंह, रवि मेवाड़ा आदि उपस्थित रहे।