धनंजय जाट/आष्टा :- स्टैट बार कांसिल ऑफ मध्यप्रदेश की नामांकन समिति द्वारा श्रीमती उमा परमार का नाम अधिवक्ता के रूप में घोषित किया गया है एवं स्टैट बार कोंसिल ऑफ मध्यप्रदेश की अधिवक्ता नामावली पंजी जबलपुर में भी
नामांकित कर लिया गया है। श्रीमती उमा परमार पूर्व नपाध्यक्ष कैलाश परमार की पुत्रवधु है। श्रीमती उमा परमार एडवोकेट के ससुर कैलाश परमार, जैठ सुरेन्द्र परमार, जैठानी श्रीमती राखी परमार एंव पति वीरेन्द्र परमार भी अभिभाषक के रूप में परमार लॉ चेम्बर के माध्यम से अपनी सेवाए दे रहे है। अधिवक्ता के रूप में श्रीमती उमा परमार के नामांकन होने पर स्टैट बार कोंसिल ऑफ मध्यप्रदेश के अध्यक्ष विजय चौधरी, सचिव प्रशांत दूबे, अभिभाषक संघ आष्टा के अध्यक्ष तेजसिंह भाटी, उपाध्यक्ष जेपी शर्मा, सचिव भूपेश जामलिया, अभिषेक सुराणा, राहुल सुराणा, बुरहान सैफी, मोहित कासलीवाल, मृगांक गुप्ता, डॉ. दीपा पारख, महिमा सुराणा, खुशी कासलीवाल, जैहरा सैफी, स्वाती मालू, शुभी गुप्ता, स्वाती खण्डेलवाल, मोनिका सुराणा, श्वेता गुरू, अर्चना कौशिक, दीपाली जैन, नेहा तिवारी, खुशबू बोहरा, वर्षा पारख, ज्योति जैन, मेघा सोनी आदि मित्रजनो, शुभचिंतको, परिजनो ने अपनी बधाई प्रेषित कर श्रीमती उमा परमार एडवोकेट के उज्जवल भविष्य की कामना की है।