धनंजय जाट/आष्टा:- इस वर्ष शिक्षक दिवस के अवसर संस्था के युवाओं ने अपने प्रशिक्षक श्री राकेश मेवाड़ा को सद्भावना दौड़ को समर्पित किया। प्रतिदिन राकेश मेवाड़ा सुबह 5 बजे से युवाओं को सेना पुलिस भर्ती हेतु प्रशिक्षित करते है। जिसमे सभी युवा भाग लेते है और व्यायाम के अतिरिक्त रनिंग भी करते है संस्था कर युवाओं और लिटिल फ्लाइंग गर्ल प्रीति परमार ने 21 किलोमीटर रनिंग कर अपने प्रसिशक श्री राकेश मेवाड़ा से आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर मिलन क्लब आष्टा के अध्यक्ष श्री महेन्द सिंह ठाकुर होंडा ने एवम प्रभारी कार्य पालनयंत्री श्री दिनेश कटारे जी कुशलपाल लाला ने भी श्री राकेश मेवाड़ा को सम्मानित किया और उनके कार्य की सराहना की साथ ही सद्भावना दौड़ में भाग लेने वाले सभी युवाओं को बधाई देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।