धनंजय जाट/आष्टा:- शुक्रवार को जीव दया मण्डल की महिला सदस्यों द्वारा मयंक जैन, निधी चंद्रवंशी एवं डॉ स्वीकृति वैष्णव का स्वागत किया गया। ज्ञात हो कि मयंक जैन द्वारा 7 राज्यो के महाविद्यालय की फ़ैशन डिजायनिंग व मॉडलिंग में प्रथम स्थान प्राप्त कर मि.विनिर्माह 2k21बने। वही निधि चंद्रवंशी द्वारा मिस एम पी बनने एवं डॉ स्वीकृत वैष्णव के जावर मे MBBS मेडिकल आफिसर के पद पर कार्यरत होंकर चिकित्सा जगत में अपनी सेवाएं देने पर पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। इस उपलक्ष्य में श्री मति कोकिला जैन किरण रांका सरोज सिंघी नीलम सोनी अंजनी चौरसिया शशि रांवका आदि मौजूद थे।