आष्टा:- वन विभाग ने 6 नग सागौन की सिल्लियां सहित मारुती कार की जप्त
Updatenews247.com/आष्टा:- दिनाँक 4/9/21 को सायं 7:30 बजे मुखबीर से वन परिक्षेत्र अधिकारी को सुचना प्राप्त हुयी कि जताखेड़ा की और से एक मारुती 800 सफ़ेद रंग (MP 04 – V- 3057) सागौन की सिल्लियां भरकर आष्टा की ओर आ रही है। सुचना के आधार पर वन परिक्षेत्र आष्टा के गस्ती दल को दो अलग-अलग रास्ते पर तैनात किया गया। कुछ समय पश्चात् एक दल को एक सफ़ेद रंग की मारुती कार जताखेड़ा की ओर से आती हुयी दिखायी दी। जिसे रोकने की कोशिश की गयी। मारुती चालक के द्वारा वाहन को तेज गति से चलाते हुए किलेरामा की ओर भागे। जिनका पीछा गस्ती दल के अन्य सदस्यों द्वारा गस्ती वाहन से किया गया। मारुती चालक अपने वाहन को भगाते हुए किलेरामा, चौपाटी, डाबरी चौराहा होते हुए आष्टा शहर के अंदर लेकर आया गस्ती दल द्वारा लगातार वाहन का पीछा किया गया। ईदगाह अलीपुर पर मारुती चालक वाहन को एक संकरे रास्ते पर खड़ा कर मौके से फरार हो गया। गस्ती दल द्वारा वाहन को कब्जे में लिया गया ओर अज्ञात के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। जप्त वाहन में 6 नग सागौन की सिल्लियां भरी हुयी थी। वाहन के नंबर के आधार पर अपराधी की तलाश जारी। इस प्रकरण में इच्छावर वन परिक्षेत्र के चेतन आर्य का विशेष सहयोग रहा। गस्ती दल के सदस्य फैज़ल बर्नी वन रक्षक, रमेश साहू वाहन चालक, घनश्याम पांडे, कैलाश वर्मा, महेश स्थायी कर्मी आदि की अहम भूमिका रही।