Updatenews247.com/आष्टा। शासकीय हाई स्कूल मुगली के कई छात्र छात्राओं की छात्रवृति पिछ्ले 2 वर्षों से नही आई । छात्र छात्राओं ने इस विषय पर छात्र नेता अंशु ठाकुर से चर्चा की । अंशु ठाकुर ने लिखित ज्ञापन के माध्यम से छात्रवृति जल्द से जल्द डलवाने की माँग की व प्रधानाध्यापक से छात्रवृति डलने मे हुई देरी का कारण जाना । ज्ञापन देने वालो मे जोगेन्द्र सिंह ठाकुर ,सुनील चौधरी, कुलदीप ठाकुर, सुमित सेठ, वीर वाल्मिकी, देवराज ठाकुर, योगेश वर्मा, दीपेन बागवान, राहुल धनगर, जयेन्द्र, संतोष, मोहित, ऋषिराज, राजा वर्मा, विरेन, मिश्रीलाल, महेंद्र बागवान आदी छात्र छात्राएँ उपस्थित थे।