धनंजय जाट/आष्टा। ब्रहाम्ण समाज माता गायत्री महामंत्र के सवा करोड जांप तीन महिने के अंदर करेगा। वैदिक मंडल अध्यक्ष पं. रामभरोसे शर्मा ने बताया कि प्रत्येक ब्रहाम्ण साधक सवा लाख जांप अपने अपने घर के मंदिर में बैठकर करेंगे। यह जांच आत्म कल्याण एवं समाज कल्याण के लिए होंगे। जिससे ब्रहाम्ण समाज की आध्यात्म शक्ति का विस्तार होगा, शास्त्रों में गायत्री महामंत्र ब्रहाम्णो के लिए सर्वोपरी बताया है। गायत्री मंत्र का जाप हर घर में आवश्यक होना चाहिए। पं. रामभरोसे शर्मा ने घर घर जाकर के सभी ब्रहाम्ण साधको का जाप का संकल्प दिलवाया एवं मंत्र की महामहिमा को बताया ओर जाप के लिए प्रेरित किया। अखण्ड ब्रहाम्ण समाज के अध्यक्ष पं. राजेश शर्मा एवं समाज के सभी वरिष्ठो ने वैदिक मंडल अध्यक्ष के इस अभियान को समाज को एक नई दिशा देने वाला बतलाया ओर कहा कि इस अभियान का आष्टा में ही नही ओर अन्य शहरों एवं ग्रामो के ब्रहाम्ण समाज को भी अपनाना चाहिए जिससे सभी का कल्याण हो।