आष्टा:- श्री सत्य वीर तेजाजी महाराज कल्याण समिति आष्टा द्वारा जाट समाज की बैठक गायत्री मंदिर में हुई संपन्न
Updatenews247.com धनंजय जाट/आष्टा 7746898041 आष्टा:- श्री सत्य वीर तेजाजी महाराज कल्याण समिति आष्टा द्वारा जाट समाज की बैठक का आयोजन गायत्री मंदिर आष्टा पर किया गया जिसमें सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति अध्यक्ष मांगीलाल पटेल बड़झिरी एवं सचिव गोकुलजी चौधरी द्वारा सामूहिक विवाह सम्मेलन का लेखा-जोखा समाज के सामने प्रस्तुत किया गया। साथ ही सचिव द्वारा जाट समाज की खरीदी हुई भूमि एवं बाउंड्रीवाल निर्माण करने हेतु विचार विमर्श किया गया एवं समाजजनों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए। भाजपा पूर्व मंडल अध्यक्ष धनसिंह जाट निपानिया खुर्द ने जाट समाज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मातृभूमि की रक्षा हो राजनीति हो या कोई गेम्स हो सभी में अपनी पहचान बनाता आया है हमें भी नव युवकों को आगे बढ़ाना चाहिए। इस अवसर पर लल्लू मुंडेल खाचरोद गणेश जाट चंपालाल पटेल अतरालिया गोविंद राम पटेल, प्रेमसुख पटेल, अर्जुनसिंह जमादार, राधेश्याम जाट चौक, सुनील जाट, देवीलाल पटेल, घशीराम वर्मा निपानिया खुर्द, रमेश जाट, विष्णु पटेल, प्रेम नारायण पटेल, पप्पू फौजदार, भगवानसिंह फौजदार, सत्यनारायण पटेल, सूरज सिंह, प्रेम नारायण, देवनारायण, डॉ दिनेश बड़झिरी, मांगीलाल जाट, बाबूलाल मेंबर साहब, सिद्धिगंज मंडल अध्यक्ष प्रताप जाट, अरुण पटेल चैनपुरा, हरिशंकर जी कन्नौद मिर्जी, मांगीलाल बाबूलाल पांचापुरा, ओम पटेल बोरखेड़ा, गोकुल चौधरी, नारायण जाट, शोभाराम इनाणिया, हरिराम जाट, राम अवतार जाट अमरपुरा, महेश जाट अखिल भारतीय जाट महासभा आष्टा द्वारा आभार व्यक्त किया गया।