आष्टा:- श्रीमद्भागवत कथावाचक पूज्या सुश्री सोनू वैष्णव का जाट निवास पर लक्ष्मी धनंजय जाट ने किया भव्य स्वागत
Updatenews247.com/आष्टा:- ग्राम बड़लियापार में ग्रामवासियों द्वारा हनुमान मंदिर में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया। जिसमें कई आयोजन हुए कभी कृष्ण जन्म उत्सव, तो किसी दिन श्री कृष्ण रुक्मणी विवाह उत्सव तो कभी नाच-गाकर बड़े ही धूमधाम से चुनरी यात्रा निकालकर एवं मनमोहक भजनों की प्रस्तुति आप भी अन्य आयोजन हुए। श्रीमद्भागवत कथा का समापन 31 अगस्त को सुश्री सोनू वैष्णव द्वारा हुआ। श्रीमद् भागवत कथा समापन के बाद अपने घर जाने के दौरान धनंजय जाट द्वारा आमंत्रण पर अल्प समय के लिए आष्टा साईं कॉलोनी में जाट निवास पर रुके। इसी दौरान लक्ष्मी धनंजय जाट एवं धनंजय जाट की माताजी श्रीमती अयोध्या बाई ने भगवान श्री कृष्ण की प्रतिमा एवं श्रीमद्भागवत कथावाचक पूज्या सुश्री सोनू वैष्णव का तिलक लगाकर पुष्प माला पहनाकर श्रीफल भेंट कर भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर कथावाचक पूज्या सुश्री सोनू वैष्णव के साथ उनके माता-पिता एवं बड़लियापार से सरपंच अशोक विश्वकर्मा, कमलसिंह ठाकुर, गंगाराम ठाकुर, बलवान ठाकुर, भाजपा युवा नेता धर्मेंद्र ठाकुर, कृष्णपाल ठाकुर, कुलदीप ठाकुर आदि उपस्थित रहे।