धनंजय जाट/आष्टा। सेंधव समाज ट्रस्ट इकाई श्री राम सेंधव राजपूत छात्रावास धर्मशाला आष्टा में एक आवश्यक बैठक दिनांक 05 सितम्बर दिन रविवार को आहुत की जाएगी। उक्त बैठक में आय व्यय का अवलोकन किया जायेगा, निर्माण कार्य की निरंतरता हेतु धन संग्रह पर विचार किया जायेगा, प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को शैक्षणिक अनुकूलता प्रदान करने पर विचार करने पर विचार किया गया वही अन्य सामाजिक विषयो पर भी चर्चा की जाएगी। अतः सेंधव राजपूत समाज अध्यक्ष कुमेरसिंह भाटी ने निवेदन किया है कि प्रत्येक गांव से सामाजिक बंधु अधिक से अधिक संख्या में पधारे एवं बैठक को सफल बनायें।