धनंजय जाट/सीहोर:- आज एनएसयूआई ने जिला अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह ठाकुर के नेत्रत्व मे पीजी कॉलेज मे प्रदर्शन कर विभिन्न समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा जानकारी देते हुए एनएसयूआई प्रदेश सचिव सर्वेश व्यास ने बताया कि प्राचार्य छात्र छात्राओ के साथ अपना व्यवहार सुधारे और साथ मे कॉलेज मे स्टाफ को भी कहे की व्यवहार ठीक करे छात्रो के साथ। कॉलेज प्रशासन से सूचना के अधिकार मे कोई जानकारी यदि मांगी जाती है तो उसका जवाब पूर्ण रूप से नही दिया जाता है स्कोलरशिप अभी तक छात्र छात्राओ के खाते मे नहीं पहुची है जल्द से जल्द पहुचाये। हेल्प डेस्क कॉलेज के प्रमुख द्वार पर एक कर्मचारी की ड्यूटी लगाकर प्रारंभ की जाए ताकि छात्र छात्राओ को भटकना नही पड़े एनएसयूआई नेता अनुभव सेन ने बताया की जल्द ही छात्रो की इन समस्याओं का निराकरण नही किया गया तो एनएसयूआई कॉलेज बंद कर प्रदर्शन करेगी जिसकी जिम्मेदारी कॉलेज प्रशासन की होगी। इस दोरान राहुल गोस्वामी, यश यादव, मनीष मेवाड़ा, सुर्यांश जादोन, हरिओम सिसोदिया, तनिष् त्यागी, ऋतिक महोबिया, विकाश विश्वकर्मा, यमन यादव, सिद्धांत राय, प्रमोद वर्मा,आयुष्मान, अली असगर्, सैफु,राज खरे, रवि सुर्यवंशी,हुंजेपा, आनंद वर्मा , अमन वर्मा
आदित्य सेन ,सूरज चौधरी ,योगेश, नितेश वर्मा,विकाश प्रजापति , अश्विवन बकोरिया ,नवीन बगनिया, अभिषेक शर्मा , एलेन वर्मा , पवन सेंधव , कुंदन ठाकुर , योगेश नागर, निखिल नागर, अरुण बरेला,अनमोल चौधरी, रोहन , अंकित ठाकुर , हरिओम मीना, योगेश कोलमोडिया, आशीष कर्मा, देवराज राजपूत, अतुल मीना , अरुण मेवाड़ा,सचिन मेवाड़ा, गोलू वर्मा, कुंदन सेंधव, अजय वर्मा, नितिन ठाकुर ,अंकित आदि छात्र उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!