धनंजय जाट/आष्टा:- आज भारतीय किसान संघ आष्टा की मासिक बैठक तहसील अध्यक्ष राकेश वर्मा की अध्यक्षता में कृषि उपज मंडी आष्टा के बैठक कक्ष में आयोजित की गई जिसमें किसानों की विभिन्न समस्याओं के बारे में चर्चा की गई बैठक में इस वर्ष सोयाबीन की फसल में अफलन कीट व्याधि के कारण खराब हुई फसलों का सर्वे कराने एवं गत वर्ष का बीमा एवं राहत राशि किसानों के खाते में जमा करने तथा आगामी रवि फसल की तैयारी खाद बीज की उपलब्धता बिजली की सुचारू व्यवस्था पीएम सम्मान निधि सीएम सम्मान निधि मैं वंचित किसानों नाम जुड़वाने विभिन्न शासकीय कार्यालयों में किसानों के साथ अभद्रता एवं अनावश्यक विलंब एवं परेशानी ना हो एवं विशेषकर यह देखने में आया है कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के कर्मचारी किसानों से और ग्राहको से उचित व्यवहार नहीं करते है आदि विषयों पर जवाबदेहअधिकारी ध्यान दें एवं 8 सितंबर 2021 को जिलाधीश को अपनी मांगों के लिए ज्ञापन देने की तैयारी आदि विषयों पर चर्चा हुई बैठक में भारतीय किसान संघ प्रांत कार्यकारिणी सदस्य सूरज सिंह ठाकुर अध्यक्ष भीम सिंह ठाकुर भारतीय किसान संघ आष्टा तहसील अध्यक्ष राकेश वर्मा तहसील मंत्री दरियाव सिंह पांचाल कोषाध्यक्ष जगदीश जी बाबूलाल जी पाटीदार विजेंद्र सिंह जी मोरू खेड़ी र धर्म सिंह जी माली खेड़ी सचिन पटेल चामसी कृपाल जी रसूलपुरा धर्म सिंह जी दुका चंद्र सिंह जी मेवाड़ा बलवान सिंह जी विक्रम सिंह जी कमल सिंह यादव उमेश वर्मा फतेह सिंह जी ज्ञान सिंह जी सूरज सिंह एवं अन्य किसान कार्यकर्ता उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!