गुरुग्राम हकीमाबाद पंचायत हुई 100%टीकाकरण युक्त, सभी की मेहनत रंग लाई
updatenews247.com/आष्टा। जब दृढ़ निश्चय हो,एक लक्ष्य को पाने का ध्येय हो और उस तय किये ध्येय को पाने की सभी मे लगन, उत्साह हो तो सफलता मिलने में ज्यादा समय नही लगता है। एक ध्येय को लेकर जब गुरुग्राम हकीमाबाद के सभी ग्रामीणों, कर्मियों, जनप्रतिनिधियों ने ठोस सामूहिक प्रयास किये तो आज उसका अच्छा परिणाम यह आया कि आज हकीमाबाद ग्राम पंचायत के सभी पात्र लोगो को प्रथम डोज 100% लग गया। और पंचायत पूरी तरह से 100% टीकाकरण युक्त हो गई। कोरोना मुक्त देश-मध्य प्रदेश के महायज्ञ में आज 100% टीकाकरण कार्य कर हकीमाबाद पंचायत ने भी अपना योगदान दिया।वैक्सीनेशन के महा-अभियान के साथ ग्राम पंचायत गुरुग्राम हकीमाबाद धनाना में वैक्सीनेशन टीका 100% प्रतिशत होने पर ग्राम पंचायत, स्वास्थ्य विभाग स्टॉफ, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता,गांव के कोटवार, शिक्षा विभाग के शिक्षकगण, गांव के कोरोना वारंटीयार्स, गांव के समस्त युवा साथी, ग्राम प्रधान श्रीमती रेखा कमल सिंह परमार, अनार सिंह परमार, विष्णु सिंह परमार, रानू सिंह परमार, आत्माराम परमार,ब्रजमोहन परमार, सुनील जमुनिया, राकेश यादव का ग्राम पंचायत गुरुग्राम हकीमाबाद ने सभी सहयोगियों का दिये सहयोग के प्रति धन्यवाद दिया।