धनंजय जाट/आष्टा। कोरोना की दो लहर देख चुके हैं और इस शरीर को निरोगी अर्थात स्वस्थ रखने के लिए योग एवं जिम का उपयोग करना जरूरी है। क्योंकि जितना शरीर को फिट रखेंगे, उतना ही हमारे स्वास्थ्य के लिए लाभदायक रहेगा तथा स्फूर्ति बनी रहेगी। अमलाह जैसे ग्राम में जिम एवं फिटनेस सेंटर की सुविधा उपलब्ध होना एक अच्छी पहल है। उक्त बातें गुरुवार 2 सितंबर को समीपस्थ ग्राम अमलाह में अमलाह जिम एवं फिटनेस सेंटर का भव्य शुभारंभ अवसर पर सीहोर के वरिष्ठ समाजसेवी अखिलेश राय ने कही। अखिलेश राय एवं युवा आइकॉन राज राय द्वारा फीता काटकर शुभारंभ किया गया। शुभारंभ के मौके पर समाजसेवी अखिलेश राय द्वारा बताया गया कि ग्राम अमलाह के पूर्व सरपंच दीपक जायसवाल द्वारा शिक्षा जगत में अपनी एक अलग पहचान बनाने के बाद ग्रामीण क्षेत्र में लोगों की स्वास्थ्य के प्रति अपनी जागरूकता दिखाते हुए अमलाह जिम एवं फिटनेस सेंटर कि जो आधारशिला रखी गई है ,निश्चित ही ग्राम अमलाह के साथ-साथ आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं में एक नई ऊर्जा का संचार करेंगी । जिससे ग्रामीण क्षेत्र के युवा अपनी प्रतिभा का लोहा शहर ही नहीं पूरे प्रदेश एवं देश में मनवाएंगे । इन उपलब्धियों के लिए मैं अमलाह के पूर्व सरपंच दीपक जयसवाल एवं जिम और फिटनेस सेंटर के संचालक निश्चय जायसवाल एवं पूरे अमलाह ग्रुप को बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं। अमलाह ग्रुप के संचालक दीपक जायसवाल ने कहा कि मैं मेरे गांव एवं गांव के आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के लिए जो भी बेहतर से बेहतर सुविधाएं होंगी, वहां उपलब्ध कराता रहूंगा। कार्यक्रम में पधारे समस्त अतिथियों का स्वागत फिटनेस सेंटर के संचालक निश्चय जायसवाल द्वारा किया गया। एस अवसर पर ग्राम के प्रबुद्धजन आदी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!