आष्टा:- विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया
updatenews247.com/आष्टा:- दिनांक 31 अगस्त 2021 को प्रधानमंत्री कौशल विकास केंद्र, आष्टा में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन। माननीय प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीहोर के श्री रामानंद चंद के निर्देशन में एवं जिला न्यायधीश/अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति आष्टा के जिला न्यायाधीश सुरेश कुमार चौबे के मार्गदर्शन में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें तहसील विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष श्री सुरेश कुमार चौबे द्वारा अपराध पीड़ित प्रतिकर योजना 2015 के विषय में विस्तार जानकारी दी गई। न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती शालिनी मिश्रा शुक्ला के द्वारा विधिक सहायता योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। शिविर का संचालन पीएलवी राकेश शर्मा द्वारा किया गया एवं आभार प्रधानमंत्री कौशल विकास केंद्र के प्राचार्य राजाराम मालवीय ने किया। उक्त शिविर में मुकेश राठौर, पदम सिंह, दीप्ति चौरसिया, मनोहरसिंह राठौर, अशोक थापक, नितेश दावा एवं सभी छात्र-छात्रा उपस्थित रहे।