धनंजय जाट/आष्टा। प्रजातांत्रिक समाधान पार्टी के तत्वाधान में बुधवार को पार्टी अध्यक्ष कमल चौहान के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी बस स्टैंड के सामने खड़ा होकर वहां से रैली निकालकर प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए तहसील कार्यालय पहुंचे जहां पर प्रदेश में बढ़ती महंगाई बेरोजगारी किसानों का कर्ज माफ कर फसल का तत्काल सर्वे कर मुआवजा राशि का वितरण किया जाए। विभिन्न मांगों को लेकर अनुविभागीय अधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन सौंपते समय कमल सिंह चौहान ने बताया कि प्रदेश व केंद्र सरकार गरीब असहाय किसानों के साथ अन्याय कर रही है ।भाजपा सरकार के राज में बेरोजगार मजदूर किसान कर्मचारी बेहद परेशान है यदि किसान अपनी मांगों को लेकर आंदोलन करता है तो सरकार उनके खिलाफ मुकदमें दर्ज करा रही है। प्रसपा मांग करती है किसानों पर दर्ज मुकदमे वापस लिए जाएं ।रैली व धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष सलीम खान प्रदेश प्रवक्ता जगदीश द्रविड़ जिला अध्यक्ष रामचरण दवारिया जिला उपाध्यक्ष मोतीलाल कार्यालय प्रभारी बंशीलाल बांबे ब्लॉक अध्यक्ष महेश वर्मा ब्लॉक अध्यक्ष विक्रम सिंह विधानसभा प्रभारी राजेश मालवीय कृपाल सिंह तोमर रमेश विश्वकर्मा चंद्र सिंह कौशल बलराम परमार सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।