धनंजय जाट/आष्टा:- आज नगर में वीर गोगा महाराज की नवमी पर गोगा महाराज की छड़ी का जुलूस वाल्मीकि समाज के द्वारा नगर में निकला गया। जिसका हिंदू उत्सव समिति द्वारा खत्री मार्केट में वाल्मीकि समाज के राहुल वाल्मीकि, वीर गोगा समिति हाथी खाना के अध्यछ अनिल सांगते, उपाध्यक्ष सुमित सांगते, समाज के वरिष्ठ मनोज गेहलोते, परमानंद सांगते, विजय सांगते, अमरदीप सांगते, सोनू सांगते, दीपक नरवले, मुन्ना सांगते का हिन्दू समाज के अध्यछ पंकज यादव, पार्षद नरेंद कुशवाह, आनंद गोस्वामी, राजेश वर्मा, कालू सोनी राम वर्मा, दीपक राठौर ने किया स्वागत।