आष्टा:- मिस्टर एंड मिस आइकन म.प्र. विनर बनी निधि
हर शख्स में एक नहीं कई हुनर होते हैं:- निधि चंद्रवंशी
Updatenews247.Com/आष्टा:- श्रीमती कविता ने एक प्रेस वार्ता आयोजित की जिसमें उन्होंने बताया कि मेरी बेटी निधि चंद्रवंशी ने 2021 मिस्टर एंड मिस आइकन म.प्र. कंपटीशन में फर्स्ट प्राइज अवॉर्ड प्राप्त किया। इसके लिए आज यहां प्रेस वार्ता आयोजित की गई है। वहीं निधि चंद्रवंशी ने बताया कि वर्ष 2021 मिस्टर एंड मिस आइकन मध्य प्रदेश कंपटीशन सेरेटन ग्रैंड पैलेस इंदौर में आयोजित हुआ। जिसमें मुझे फर्स्ट प्राइज अवॉर्ड एवं सबटाइटल ब्यूटीफुल स्किन अवार्ड ब्राइट मीडिया चिप मैनेजिंग मिस्टर योगेश लखानी द्वारा दिया गया। यह स्पॉन्सर डिजाइनर फिल्म सिटी एवं साइनोश्योर कास्टिंग एजेंसी मुंबई स्पॉन्सर ने किया था। यह कंपटीशन द आइकन इंडिया द्वारा आयोजित किया था। साथ ही निधि ने बताया कि इसका पूरा श्रेय मेरी मॉम को जाता है। वही निधि की मम्मी श्रीमती कविता ने बताया कि आज मुझे बहुत ही खुशी है मेरी बेटी ने यहां उपलब्धि प्राप्त कर मेरा ही नहीं अपितु आष्टा नगर के साथ जिले का नाम प्रदेश में गौरान्वित किया है।
हर शख्स में एक नहीं कई हुनर होते हैं:- निधि चंद्रवंशी
प्रेस वार्ता में मीडिया से चर्चा करते हुए निधि बताया की हर शख्स में एक नहीं कई हुनर होते हैं इसका उदाहरण में खुद हूं। मैंने 10वीं एवं 12वीं की शिक्षा नगर के टैलेंट इन्नोवेटिव स्कूल से प्राप्त की एवं अभी मैं मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरी की पढ़ाई कर रही हुं साथ ही गाना भी गाती हूं। मेरा बचपन से ही सपना रहा है कि उस हर एक फील्ड में मुझे अपना कदम रखना है जिसका हुनर मुझ में है। इसी के साथ आज मैंने अपनी पढ़ाई को मैनेज करते मिस्टर एंड मिस आइकन म.प्र. विनर का फर्स्ट प्राइज अवार्ड एवं सबटाइटल ब्यूटीफुल स्किन अवार्ड हासिल किया।
इस अवसर पर टैलेंट इनोवेटिव स्कूल प्राचार्य सुदीप जयसवाल, विजय मेवाड़ा, यस, श्रीमती कविता निखार ब्यूटी पार्लर एवं वरिष्ठ पत्रकार किरण रांका, जहूर मंसूरी, अमित मनकोड़ी, महेश मेवाड़ा, बंटी शर्मा एवं युवा पत्रकार धनंजय जाट उपस्थित रहे।