धनंजय जाट/आष्टा:- नगर के श्यामा प्रसाद मुखर्जी मैदान पर मिलन क्लब आष्टा का अंतर क्लब फुटबॉल टूर्नामेंट हुआ संपन्न। टूर्नामेंट के प्रारंभ में सभी पधारे अतिथिगण आष्टा थाना प्रभारी सिद्धार्थ प्रियदर्शन, डिविजनल इंजीनियर mpeb दिनेश कटारे, मिलन स्पोर्ट्स अध्यक्ष महेंद्रसिंह ठाकुर, वरिष्ठ व्यापारी विजेंद्रसिंह ठाकुर एवं पूर्व खिलाड़ी ने सभी खिलाड़ीगणों का परिचय प्राप्त किया। और प्रतियोग्यता का शुभारंभ किया जिसमे पहला मैच मिलन क्लब A राजवीर 11 एवं मिलन क्लब B आर्यन 11 के बीच हुआ। जिसमें मिलन क्लब A ने मिलन क्लब B आर्यन 11 को 2-1 हराया एवं फाइनल में अपनी जगह पक्की की। वही दूसरा मुकाबला मिलन क्लब C कुशल11 एवं मिलन क्लब D अभिमन्यु 11 के बीच खेला गया। जिसमें मिलन क्लब D कि टीम ने शानदार विजय हासिल कर फाइनल में स्थान पक्का किया। फाइनल में मिलन क्लब D का मुकाबला मिलन क्लब A से हुआ जिसमें मिलन क्लब A ने 3-1 से शानदार विजय हासिल कर खिताब अपने नाम किया उसके उपरांत पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में आष्टा प्रभारी सिद्धार्थ प्रियदर्शन एवं मिलन स्पोर्ट्स अध्यक्ष महेंद्र सिंह ठाकुर होंडा, संतोष झवर मंडी व्यापारी एवं योगेंद्र सिंह ठाकुर मौजूद थे। अतिथियों का स्वागत क्लब के अध्य्क्ष महेन्द सिंह ठाकुर क्लव के सचिव एवम वरिष्ठ प्रशिक्षक रमेश भामाजी प्रशिक्षक कुंदन जाटव, फिजियो ट्रेनर राकेश मेवाड़ा द्वारा किया गया। उसके उपरांत सवर्प्रथम प्रतियोगियता में खेलने वाले चारो कप्तानो का स्वागत अथितियों द्वारा किया गया एवं प्रतियोगियता में खेले गए चारो मैच के प्लयेर आफ द मैच को पुरुस्कार प्रदान किया।

क्लब अध्यक्ष महेन्द सिंह ठाकुर द्वारा प्रतियोगिता में विजेता उपविजेता रही टीम के सभी खिलाड़ियों को अपनी तरफ से पृरुस्कुरुत किया एवं मुख्य विजेता मिलन क्लब A के कप्तान रघुवीर सिंह को आष्टा थाना प्रभारी, महेंद्र ठाकुर बहादुरसिंह इंजिनीर, संतोष झंवर, योगेंद्रसिंह ने प्रतियोगियता के विजेता को ट्राफी प्रदान की। इस अवसर पर सिद्धार्थ प्रियदर्शन ने अपने उध्बोधन में कहा खेल हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है इस से शारीरिक एवं मानसिक विकास दोनो होता है टीम की भावना का विकास होता है जीवन मे अनुसासन आता है सभी को कुछ न कुछ खेल जरूर खेलना चाहिए में अपनी और से सभी प्रतियोगिता में खेले खिलाड़ियों को बधाई देता हूं एवं आगे के जीवन के लिए मेरी तरफ से सभी को शुभकामनाए मिलन क्लब आष्टा के अध्यक्ष महेन्द सिंह ठाकुर ने अपने उध्बोधन में कहा कि क्लब के माध्यम से हम लोग प्रयास कर रहे है की बच्चो को अनावश्यक मोबाइल की लत से दूर किया जाए और आष्टा नगर की खेल प्रतिभाओं को निखारा जाए जिस से वो नगर का एवम अपने परिवार का नाम रोशन करे अब इस तरह की प्रतियोगिता हर महीने में एक बार आयोजित होगी जिस से खिलाड़ी को अपनी प्रगति का पता चल सके में सभी क्लब के मेम्बर्स पदाधिकारी खिलाड़ीयो को अपनी और से मंगल कामनाएं प्रेषित करता हु इस अवसर पर क्लब के खिलाड़ी बलबीर ठाकुर, संदीप चौहान, अंकित जैन चन्दर परमार उपस्तिथ थे संचालन कुशलपाल लाला द्वारा किया गया अंत मे आभार राकेश मेवाड़ा द्वारा व्यक्त किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!