आष्टा:- देहली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल आष्टा में हुआ वृक्षारोपण
धनंजय जाट/आष्टा:-विद्यालय डायरेक्टर श्रीमति पायल अली व प्राचार्य श्री सुशील कुमार सक्सेना ने विद्यार्थियों के साथ मिलकर विद्यालय में वृक्षारोपण कार्य भाग लिया।
बच्चों में पर्यावरण के लिए जागरूकता लाने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सभी विद्यार्थियों ने पौधे लगाने का संकल्प लिया और उसके महत्व को समझा। विद्यालय डायरेक्टर श्रीमति पायल अली ने इस मौके पर विद्यार्थियों का पर्यावरण संरक्षण में उत्साह देखकर उनको इस दिशा में और प्रगति के लिए प्रेरित किया। प्राचार्य ने पेड़ पौधों के महत्व को समझाया और इस कार्यक्रम से प्रेरणा लेने को कहा वृक्ष हमारे जीवन के लिए अति महत्वपूर्ण हैं और इनका संरक्षण तथा इनकी संख्या बढ़ाने का कार्य निरंतर किया जाना चाहिए। विद्यालय के अन्य शिक्षकों व कार्यालय स्टॉफ ने भी इस कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर भाग लिया तथा बच्चों का उत्साहवर्धन किया।