आष्टा:- ग्राम पंचायत गुरुग्राम हकीमाबाद में टीकाकरण अभियान के तहत 80 से 90% हुआ वैक्सीनेशन, अपंगजन को पंचायत प्रांगण में मोटरसाइकिल पर ही लगाई गई वैक्सीन

Updatenews247.Com धनंजय जाट/आष्टा 77468-98041

धनंजय जाट/आष्टा:- 25 अगस्त बुधवार एवं 26 अगस्त गुरुवार को मध्यप्रदेश में सबको वैक्सीन -मुफ्त वैक्सीन, 2 डोज पूर्ण सुरक्षा संपूर्ण संदेश के साथ टीकाकरण महा अभियान के तहत ग्राम पंचायत गुरुग्राम हकीमाबाद में आज वैक्सीनेशन महाअभियान के प्रभारी दिलीप सिंह मेवाड़ा, सरपंच श्रीमती रेखा कमलसिंह परमार, रानू सिंह परमार, विष्णु परमार, अनारसिंह परमार, कमलसिंह परमार एवं स्वास्थ्य विभाग पंचायत भवन, आंगनबाड़ी आशा कार्यकर्ता, ग्राम कोटवार, शिक्षा विभाग आदि के समस्त स्टाफ एवं ग्राम पंचायत के समस्त युवा साथी गण की उपस्थिति में दोप. 3 बजे तक 330 नागरिकों का हुआ वैक्सीनेशन एवं सौ वैक्सीन और मंगवाए गए। इसी बीच गांव की एक अपंग बेटी एवं एक अपंग बुजुर्ग दादा को पंचायत प्रांगण में मोटरसाइकिल के ऊपर ही वैक्सीन लगाई गई। वही ग्राम पंचायत गुरुग्राम हकीमाबाद सरपंच श्रीमती रेखा कमल सिंह परमार ने बताया कि 80 से 90 परसेंट वैक्सीनेशन गुरु ग्राम हकीमाबाद ग्राम पंचायत में हुआ। सभी के अथक प्रयासों से आज लक्ष्य से ज्यादा पंचायत में वैक्सीनेशन हुआ। मैं रेखा कमलसिंह परमार सभी सहयोगी एवं ग्रामीण वासियों की ओर से आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, माननीय मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, जिलाध्यक्ष रवि मालवीय, सांसद महोदय महेंद्रसिंह सोलंकी एवं क्षेत्र विधायक रघुनाथ सिंह मालवीय, जनपद प्रधान धारासिंह पटेल का आभार व्यक्त करती हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!