खेल स्वास्थ्य के लिए जरूरी जनपद प्रधान धारा सिंह पटेल
धनंजय जाट/आष्टा। स्थानीय सुभाष मैदान पर चल रहै फुटबॉल प्रशिक्षण शिविर में आज जनपद प्रधान धारा सिंह पटेल ने कहा कि खेल हमारे जीवन के लिए अति आवश्यक है इससे हमारे स्वास्थ्य में वृद्धि होती है और हमारा जीवन लंबा होता है कार्यक्रम में उपस्थित नगर भाजपा अध्यक्ष अतुल शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि खिलाड़ियों को मैदान से संबंधित जो भी परेशानी होगी उसे पूरा किया जाएगा साथ ही पार्वती नदी किनारे की बाउंड्री वाल का निर्माण करवाया जाएगा उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री प्रदेश के मुखिया दोनों ही खेलों को लेकर बहुत ही उत्साहित हैं और वह देश के खिलाड़ियों को हर संभव अपनी ओर से सहयोग देने के लिए तत्पर रहते हैं इस अवसर पर मुख्य कोच द्वारका सोनी दादा ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर में 50 से अधिक बच्चे आते हैं जिनकी उम्र 10 वर्ष से लेकर 18 वर्ष तक खेल प्रशिक्षण ग्राउंड पर सुबह 5:30 से 8:00 बजे तक चलता है समय-समय पर प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जाता है 15 अगस्त को भी कन्नौद में प्रतियोगिता में जीत कर आए हैं भविष्य में नगर के लिय फुटबॉल खिलाड़ी और फुटबॉल की सौगात देते रहेंगे। इस अवसर पर दोनों अतिथियों का स्वागत टीम मैनेजर आकाश सुराणा कप्तान रिजवान अंसारी नेशनल प्लेयर वसीम पठान इस्माइल अंसारी हरि ओम नाथ ने स्वागत किया।