धनंजय जाट/आष्टा- पूर्व मंत्री वरिष्ठ विधायक सज्जनसिंह वर्मा के जन्मदिवस के अवसर पर नगर में अनैक कार्यक्रम कांग्रेस कार्यकर्ताओ द्वारा आयोजित किये गये जिसमें जिला कांग्रेस महामंत्री श्रीमति राखी सुरेन्द्र परमार एडव्होकेट सम्मिलित हुई। कांग्रेस के युवा नेता जगदीश चैहान एवं लखन ठाकुर मित्र मण्डल द्वारा सिविल अस्पताल आष्टा में ब्लड डोनेट का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें राखी परमार द्वारा भी रक्तदान किया गया। कांग्रेस नेत्री रानू मनीष खत्री द्वारा शमशान स्थित गौशाला पर गायो की सेवा का कार्यक्रम आयोजित किया गया साथ ही युवा नेता एलकार मेवाड़ा द्वारा गरीब बस्तियो में बच्चो को पैन कापी का वितरण भी किया गया, जिसमें श्रीमति राखी परमार भी उपस्थिति रही। इस अवसर पर पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष कैलाश परमार, जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष गुलाब बाई ठाकुर, वरिष्ठ कांग्रेस नेता सैठ, हरपाल ठाकुर, जितेंद्र शोभाखेड़ी, शंकर सक्सेना, चेतन सेमलीबारी, नरेन्द्र कुशवाह, अनिल धनगर, देवराज परमार, आशिक मंसूरी, रंजना ठाकुर आदि लोग मौजूद थे।