आष्टा:-डॉ मीना विनीत सिंगी मित्र मंडल एवं वरिष्ठजनों द्वारा केक काटकर मनाया सज्जन सिंह वर्मा का जन्मदिन

Updatenews247.Com धनंजय जाट/आष्टा 77468-98041

धनंजय जाट/आष्टा:- पूर्व कैबिनेट मंत्री व पूर्व सांसद सोनकच्छ विधायक सज्जन सिंह वर्मा का जन्मदिन आष्टा विधानसभा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने वृक्षारोपण, ब्लड डोनेट, फल वितरण, राशन वितरण, वस्त्र वितरण काफी पेन वितरण एवं गौशाला पर पशुओं को आहर खिलाकर मनाया।

इसी के साथ कम्युनिटी हाल बस स्टैंड पर विनीत सिंगी, पूर्व नपाध्यक्ष डॉ मीना सिंगी द्वारा एक आयोजन किया गया। जिसमें डॉ. मीना विनीत सिंगी मित्र मंडल एवं कांग्रेस के वरिष्ठजन एवं पदाधिकारियों द्वारा केक काटकर बड़े ही हर्षोल्लास के साथ सज्जन सिंह वर्मा का जन्मदिन मनाया गया। वही पुराना बस स्टैंड पर जाहिद गुड्डू द्वारा रखे गए वस्त्र वितरण कार्यक्रम में पहुंचकर विनीत सिंगी, पूर्व नपाध्यक्ष डॉ मीना सिंगी ने संबोधित किया। एवं जाहिद गुड्डू द्वारा रखे गए वस्त्र वितरण कार्यक्रम में निर्धन महिलाओं को वस्त्र वितरण किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!