धनंजय जाट/आष्टा:- आज रक्षाबंधन के पावन पर्व के अवसर पर नगर के आष्टा युवा संगठन ने इंदिरा कॉलोनी में रहने वाले कैंसर पीड़ित कालूराम एवं उसके परिवार और वही 6-7 घर छोड़कर मृतक अशोक गिरी परिवार के चार नाबालिग बच्चे एवं बुजुर्ग नानी रहती है इन 2 निर्धन परिवारों के बीच में पहुंच कर कपड़े, मिठाई, राखी एवं नगद राशि भेंट की।
इन दोनों परिवार ने काफी समय से कोई त्यौहार नहीं मनाया। इन दोनों परिवार के बीच पहुंचकर आज आष्टा युवा संगठन ने रक्षाबंधन पर्व कपड़े मिठाई राखी एवं नगद राशि भेंट कर राखी का पवन पर्व मनाया।