धनंजय जाट/आष्टा। सिंधिया फेंश क्लब परिवार के संरक्षक श्री तुलसी सिलावट, प्रभुराम चैधरी, गोविन्द राजपूत, प्रद्धुमसिंह तोमर, राजवर्धनसिंह दत्तेगांव, महेन्द्रसिंह सिसोदिया के निष्ठावादी सिद्धांतो को अंगीकार करने पर अक्ष्य सक्सेना, पूर्व संसदीय सचिव अजितसिंह, मीडिया प्रभारी एसआर पारिख एवं संजय पाटीदार की अनुशंसा पर संदीप राजपूत को सिंधिया फेंश क्लब सीहोर जिला इकाई ने जिला उपाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया। इस अवसर पर सिंधिया फेंश क्लब जिलाध्यक्ष राजेन्द्रसिंह हाडा, अरूण राजपूत, विनोद, निर्मल पटेल, प्रदीप, प्रवीण, नितेश, रघुवीर आदि अनेक कार्यकर्ताओ ने बधाई दी एवं अग्रणीय पदाधिकारियों का आभर व्यक्त किया।