धनंजय जाट/आष्टा – दिगम्बर जैन समाज द्वारा रक्षा बंधन पर्व एवं 1008 श्रेयांसनाथ भगवान का मोक्ष कल्याणक पर्व बड़े ही धूम धाम एवं भक्ति भाव के साथ रक्षा संकल्प पर्व के रूप में मनाया जाएगा, मुनि सेवा समिति के प्रवक्ता शरद जैन ने बताया कि अकम्पनाचार्य आदि 700 मुनिराजों पर आए उपसर्ग को विष्णु कुमार मुनि ने दूर कर धर्म के प्रति अपनी श्रद्धा बताई थी ऐसे मुनिराजों की पूजा भक्ति आराधना करने का महान पर्व रक्षा बंधन संकल्प पर्व एवं 1008 श्रेयांस नाथ भगवान का मोक्ष कल्याणक पर्व श्रावण शुक्ल पूर्णिमा दिनांक 22 अगस्त को प्रातः काल 7 बजे से चातुरमसार्थ विराजित श्रमण संघ मुनि श्री 108 भूतबलि सागर जी महाराज ससंघ के सानिध्य में भव्य रूप से भक्ति भाव के साथ मनाया जाएगा ,प्रातः काल 7 बजे से नित्य नियम ,अभिषेक ,शांतिधारा पूजन एवं रक्षा बंधन पर्व पूजन ,1008 श्रेयांसनाथ भगवान के श्री चरणों मे मोक्ष फल समर्पित किया जाएगा पूज्य मुनि श्री द्वारा मंत्रित किये गए रक्षा सूत्र समस्त गुरु भक्तों को बांधे जाएंगे,
सङ्गस्थ ब्रम्हचारिणी मंजुला दीदी के निर्देशन में समस्त बच्चो को भैया बहनों के साथ उपस्थित होकर रक्षा बंधन का संकल्प दिलवाकर संस्कारित किया जाएगा, पूज्य श्रमण संघ को शास्त्र भेंट एवं पाद प्रक्षालन किया जाएगा। दिगम्बर जैन समाज के अध्यक्ष यतेन्द्र जैन श्रद्धा एवं महामंत्री कैलाश जैन चित्रलोक मुनि सेवा समिति के अध्यक्ष आनंद जैन पोरवाल एवं महामंत्री अरिहन्त जैन ने समस्त आयोजन में सहभागिता कर धर्म लाभ लेने की विनती की गई है