धनंजय जाट/आष्टा। अगस्त माह हमारे भारत के लिए अति महत्वपूर्ण है। 9 अगस्त 1942 को महात्मा गांधी ने अंग्रेजो भारत छोड़ो का देशवासियों को नारा देकर अंग्रेज सरकार से हर स्तर पर असहयोग करने का निश्चय किया और सम्पूर्ण देश इस आव्हान से आंदोलित हुआ और अंग्रेजो को भारत छोड़ना ही पड़ा। इसी अगस्त माह में देश आजाद हुआ, इसी अगस्त माह में दुरदर्शी एवं वैज्ञानिक सोच वाले श्री राजीव गांधी जी का जन्म हुआ। देश में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी तथा मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के अलोकतांत्रिक सोच एवं व्यवहार को आमजनता के मध्य ले जाने के लिए महांकाल की नगरी उज्जैन से प्रदेश की राजधानी भोपाल तक मैं पदयात्रा कर रही हूॅ। विगत दिवस हमारे काफिले में शामिल हमारे साथी शहीद सिद्धीकी को एक वाहन दुर्घटना से हुई गंभीर चोटो के बावजूद हमारी यात्रा रूकी नही है क्योकि देश एवं प्रदेश में हिटलर वाली तानाशाही प्रवत्ति अपनी जड़े जमा रही है, हमे मुकाबला कर देश में स्वच्छ एवं साफ समन्वयकारी कांग्रेस की सरकार पुनः बनवानी है। इस आशय के विचार आज की पदयात्रा में ग्राम खड़ी जोड़ पर पूर्व जिला कांग्रेस कमेटी एवं नगरपालिका परिषद आष्टा के पूर्व अध्यक्ष कैलाश परमार एवं साथियों द्वारा किए गये स्वागत के मध्य श्रीमति नूरी खान वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने व्यक्त किये। इस अवसर पर पूर्व पार्षदगण शैलेश राठौर, सुभाष नामदेव, नरेन्द्र कुशवाह, अनिल धनगर, एडवोकेट सुनील कचनेरिया, युवा एडवोकेट पल्लव प्रगति, इंजीनियर शुभम शर्मा ने भी श्रीमति नूरी खान का स्वागत किया। पदयात्रा में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी आष्टा ग्रामीण के पूर्व अध्यक्ष
मेहरवानसिंह मेवाड़ा, जिला पंचायत के पूर्व सदस्य गोपालसिंह इंजीनियर, जनपद पंचायत आष्टा के पूर्व अध्यक्ष बलबहादुरसिंह भगतजी तथा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जावर के पूर्व अध्यक्ष कमलसिंह पहलवान भी सम्मिलित थे।