धनंजय जाट/आष्टा। बढ़ते हुए डीजल पेट्रोल रसोई गैस युवाओ के बेरोजगारी महिलाओ पर बड़ते हुए अत्याचार को देखते हुए मध्यप्रदेश कांग्रेस की प्रवक्ता नूरी खान अगस्त क्रांति पदयात्रा के बैनर तले उज्जैन से भोपाल के लिए पैदल रवाना हो गई। नूरी खान की पदयात्रा आष्टा विधानसभा की सरहदी सेमलीबारी पहुची। जहां आष्टा एवं जावर के कांग्रेस जनो ने नूरी खान का भव्य स्वागत किया। वही उनके साथ पदयात्रा कर डोडी पहुचें। जहां रात्रि विश्राम हुआ। रूही खान के साथ और उनके स्वागत करने वालो मे महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष श्रीमति गुलाब बाई ठाकुर एआईसीसी मेंबर हरपाल ठाकुर, जावर ब्लॉक अध्यक्ष कमलसिंह पहलवान, विधानसभा प्रत्याशी गोपालसिंह इंजीनियर, मीना सिंघी, जावर महिला कांग्रेस अध्यक्ष सीतारानी मालवीय, बलबहादुरसिंह भगतजी, सौभालसिंह मुगली, मेहरवान सिंह मूंदीखेड़ी, जितेंद्र शोभाखेड़ी आदि लोगो ने स्वागत किया। और पदयात्रा मे सम्मिलित हुए। कल शुक्रवार को पुनः 9 बजे पदयात्रा प्रारंभ होगी। उक्त जानकारी आष्टा विधानसभा प्रवक्ता जहूर मंसूरी देते हुए बताया कि नगर मे 4 बजे नूरी खान का प्रवेश होगा । जिनका नगर आगमन पर भव्य स्वागत होगा। वही नूरी खान का काफिले के साथ पूर्व मंत्री सज्जनसिंह वर्मा भी सम्मिलित होगे। नूरी खान का जगह जगह कांग्रेस जनो द्वारा स्वागत किया जाएगा। वही नगर के पुराना बसस्टैंड पर नुक्कड़ सभा को संबोधित पूर्व मंत्री सज्ज्नसिंह वर्मा, नूरी खान एवं पवन वर्मा करेगे। तत्पश्चात पुराने बस स्टैंड से लेकर बड़ा बाजार, गांधी चौक होते हुए सुराणा पैलेस पर रात्रि विश्राम करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!