धनंजय जाट/सीहोर:- किसी भी परिवार में बच्चें के जन्म पर खुशियां मनाई जाती है, लेकिन जन्म के बाद पता लगे कि बच्चा बीमारी से ग्रसित है तो परिजन चिंतित हो जाते है। सरकार का राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम एक ऐसे ही परिवार के लिए देवदूत बन गया। बुदनी विकासखंड के रेहटी निवासी श्री महेश चौहान की पत्नि ने होशंगाबाद के एक अस्पताल में बच्चें को जन्म दिया। बच्चें को सांस लेने में परेशानी हो रही थी। जिसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग को मिलने के बाद बच्चें का मुम्बई के एसआरसीसी चिल्ड्रन अस्पताल में शासकीय खर्च पर उपचार किया। अब बच्चा पूरी तरह स्वस्थ है। इस पर बच्चें के पिता श्री महेश चौहान ने चिकित्सकों तथा मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान को धन्यवाद देते हुए कहा कि मध्यप्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से हर जरूरतमंद व्यक्ति को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुधीर कुमार डेहरिया ने बताया कि 2 जुलाई को जिला आरबीएसके यूनिट द्वारा ऑपरेशन के लिए जिला स्तरीय विशेषज्ञ समिति की तत्काल बैठक कर ऑपरेशन की अनुशंसा की गई। सफल ऑपरेशन से पूरे परिवार में खुशी है। ऑपरेशन पर एक लाख 85 हजार रूपये का खर्च राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत शासकीय खर्च पर किया गया।