धनंजय जाट/आष्टा:- जनपद पंचायत आष्टा के सभागार में युवा विकास मंडल आष्टा द्वारा 60 हितग्राहियों को कोविड राशन सामग्री प्रवासी मजदूरो व अन्य जरुरतमंदो को कोविड राहत के तहत राशन सामग्री वितरण कार्यक्रम किया गया ।
जिसमे हितग्राहियों को 25 किलो आटा मशूहर दाल हरा मुंग दल चावल तेल शक्कर हल्दी मिर्च नमक इत्यादि राशन सामग्री विधायक रघुनाथसिंह मालवीय एवं धारासिंह पटेल के हाथो से वितरित किया गया युवा विकास मंडल के निम्न सदस्यों द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया जिसमे सुनीता दीदी अध्यक्ष सीमा मुराली गिरजा बैंक सखी अनीता दीदी कृषि सखी लखन बामनिया जी द्वारा सम्पन्न किया गया कार्यक्रम में सम्मिलित धरमसिंह आर्य पु.मंडी अध्यक्ष मनोहर पटेल और कई गणमान्य नेता लोग उपस्थित रहे