धनंजय जाट/आष्टा:- नगर के वार्ड नं. 17 में सी.सी.रोड का भूमिपूजन क्षेत्रीय विधायक रघुनाथसिंह मालवीय द्वारा किया गया। जो रोड का निर्माण कार्य पुष्प विद्यालय से माखनसिंह के बाढ़े की और किया जाएगा। जिसकी लागत राशि लगभग 19 लाख रूपये है उक्त रोड से नगरवासियों को आने-जाने में सर्व सुविधा होगी। इस अवसर पर धारासिंह पटेल जनपद प्रधान ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। नगर मंडल अध्यक्ष अतुल शर्मा, धनरुपमल जैन, गजेन्द्र मालवीय, विशाल चौरसिया, संध्या बजाज, तारा कटारिया, सुशील संचेती, उमेश शर्मा, माखन लाल कुशवाह, निलेश खंडेलवाल, बृज सोनी, जुगल मालवीय, नरेंद्र ठाकुर, हरी सरपंच, इदरीश खान एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ एवं युवा कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।