धनंजय जाट/आष्टा। राष्ट्रसंत शांतिदूत की उपाधि से विभूषित जिनशरणाम तीर्थ के प्रणेता आचार्य पुलक सागर महाराज के द्वारा संस्थापित अखिल भारतीय महिला जागृति मंच की मेन शाखा आष्टा की मासिक बैठक अखिल भारतीय महिला जागृति मंच की पूर्व राष्ट्रीय संयुक्त सचिव प्रीति जैन एवं श्रद्धा गंगवाल की महती उपस्थिति में प्रियंका सौरभ जैन के निवास सांईं कॉलोनी पर संपन्न हुई। उक्त बैठक के प्रारंभ में जहां नवकार मंत्र का गायन किया गया। वहीं श्री भक्तांबर जी का पाठ, आरती ,भजन सहित सौभाग्य दशमी व्रत की सभी उपस्थित सदस्यों ने बधाई देते हुए गीत व चुनरी भजन अधिक का गायन किया। प्रियंका जैन के निवास पर पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। आदिनाथ एवं महावीर प्रार्थना से मीटिंग की शुरुआत हुईं ।सभी सदस्यों ने अलग-अलग राष्ट्र प्रेम से ओतप्रोत देश भक्ति गीत गाए। इस मौके पर मनोरंजक, धार्मिक गेम खेले गए। बैठक को संबोधित करते हुए श्रीमती प्रीति जैन एवं श्रीमती श्रद्धा गंगवाल ने कहा कि शुद्ध वायु के लिए पौधारोपण करना जरूरी है ।पर्यावरण संरक्षण हेतु सभी को प्रत्येक दिवस जो यादगार बनाना है, उस पर पौधारोपण अवश्य करें। बैठक में महिला जागृति मंच मेन अध्यक्ष सीमा गंगवाल,श्रद्धा गंगवाल,दीपा जैन,प्रीति जैन ,मनीषा जैन,अंतिम जैन,अभिलाषा जैन,स्वेता जैन ,वर्षा जैन, रागिनी जैन,रूपाली जैन, समता जैन ,सुधा जैन,रंजना जैन,वैशाली जैन,शीतल जैन , मोनिका जैन,प्रियंकाजैन सहित सभी सदस्यों की उपस्थिति रही।