15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 5 M.P. Girls होशंगाबाद में महाविद्यालय नसरुल्लागंज की बी.एस.सी. प्रथमवर्ष की एन.सी.सी. भूरी वर्मा को कारगिल विजय दिवस के अवसर पर वीडियो मेकिंग प्रतियोगिता में विजेता होने पर सम्मानित किया गया। इस मौके पर महाविद्यालय परिवार की ओर से एन. सी. सी. छात्रा भूरी वर्मा को सभी ने बधाई एवं शुभकामनाएँ दी।
शासकीय महाविद्यालय नसरुल्लागंज में एन.सी.सी छात्रा यूनिट द्वारा मनाया गया आजादी का अमृत महोत्सव पर्व
शासकीय महाविद्यालय नसरुल्लागंज जिला सीहोर में पहली वार एन.सी.सी. की छात्रा यूनिट की शुरूआत हुई है। स्वतंत्रता दिवस के अवसर छात्राएँ यूनिफार्म में महाविद्यालय पहुंची और स्वतंत्रता दिवस मनाया। इस अवसर पर कार्यक्रम में संस्था प्रमुख प्राचार्य डॉ. एस. एस. मीणा द्वारा ध्वजारोहण किया गया एवं एन.सी.सी. छात्रा इकाई अधिकारी कु.पदमा पटेल, सहा प्राध्यापक दीपसिंह पंवार श्री देवसिंह मालवीय, डॉ बलवीर राठौर, श्री त्रिलोचन भट्ट, श्री भारत एस. हरियाले श्री भारत सिंह रेकवाल, डॉ मीर अजाज अकरम डॉ प्रिया श्रीवास्तव, डॉ उर्मिला सतोगिया एवं कु. नेहा मालवीय उपस्थित रहे।