धनंजय जाट/आष्टा। नगर के शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आष्टा को प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा सी.एम. राईज विद्यालय की सौगात नगर के विद्यालय को प्रदान की गई है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक रघुनाथ सिंह मालवीय, अध्यक्षता जनपद प्रधान धारासिंह पटेल, अतुल शर्मा नगर मंडल अध्यक्ष, सुंमित मेहता विधायक प्रतिनिधि ,जगदीश पटेल, नगीन जैन, धरमसिंह आर्य, धनरूपमल जैन, भगवान सिंह मेवाड़ा, उमेश शर्मा, मानसिंह ठाकुर, कालू भट्ट के मुख्यातिथ्य में सम्पन्न हुआ। सर्वप्रथम विधायक श्री मालवीय द्वारा माँ सरस्वती के सम्मूख दीप प्रज्जवलित कर एवं अतिथियों का स्वागत सम्मान कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में नवप्रवेशित सी.एम. राईज विद्यालय के छात्र-छात्राओं को पाठ्य पुस्तक एवं गणवेश क्षैत्रिय विधायक रधुनाथसिंह मालवीय द्वारा प्रदान की गई एवं विद्यालय में टॉपर रहे छात्र-छात्राओं त्रयंबक बड़ोदिया, राजकुमार, रितेष विश्वकर्मा, भूमिका देलमीय को पुरूस्कार प्रदान किए। इस अवसर पर विशेष अतिथि जनपद प्रधान धारासिंह पटेल ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि सीएम राईज विद्यालय नगर का एक सर्वसुविधा युक्त विद्यालय होगा। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि छात्र-छात्राओं को अपने गुरू का सम्मान करते हुए आगे बड़ते रहने की प्रेरणा दी। तत्पश्चात मुख्य अतिथि विधायक रघुनाथ सिंह मालवीय ने कहा कि सी.एम. राईज विद्यालय को आष्टा नगर में लाने के लिए हमने बहुत प्रयास किए है। यह विद्यालय हमारे छोटे-छोटे विद्यार्थियों का सभी सुविधा से सम्पन्न विद्यालय होगा। जिसमें प्रायवेट विद्यालय की तर्ज पर विद्यालय से 5 किलोमीटर की दूरी से आने वाले विद्यार्थियों के लिए लाने ले जाने के लिए वाहन सुविधा उपलब्ध होगी। एवं पढ़ाई का स्तर भी केन्द्रीय विद्यालय की तरह होगा। शासन द्वारा इस प्रकार की सौगात हमें सी.एम. राईज विद्यालय के रूप में मिली है। विधायक श्री मालवीय ने अपील की है, कि सभी अभिभावक अपने बेटे-बेटियों को इस विद्यालय में पढ़ाई के लिए भेजे। मंडल अध्यक्ष अतुल शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि मैं भी इस विद्यालय में पढ़ाई कर आज इस जगह पहुंचा हूं। यहां पर पढाई करने वाला हर एक छात्र कहीं न कहीं अच्छी जगह पहुंचा है, कोई देश की सेवा कर रहा है, तो कोई प्रशासन की अच्छी नौकरी कर रहा है। इस विद्यालय में पढ़ाई का स्तर बहुता ऊंचा है। संस्था प्राचार्य एन.एस.ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा कि इस वर्ष सी.एम. राईज विद्यालय में कक्षा नर्सरी से 8वीं तक 216 विद्यार्थियों को प्रवेश दिया गया है एवं उत्कृष्ट विद्यालय में कक्षा 9वीं से 12वीं हिन्दी एवं अंग्रेजी माध्यम में 2450 विद्यार्थियों को प्रवेश दिया गया है। जो इस विद्यालय की आज तक की सबसे अधिक छात्र संख्या है। इस अवसर पर श्रीमती नवदीप कौर, श्रीमती अंजनी चौरसिया, श्रीमती रूपाली चौरसिया, श्रीमती नंदा सोनी, श्रीमती तारा कटारिया, श्रीमती संध्या बजाज, गजेन्द्र मालवीय, जुगल मालवीय, विशाल चौरसिया, दशरथ मेवाड़ा, गौरव सोनी, दिनेश सोनी, हरेन्द्र ठाकुर आदि उपस्थित थे। एटीएल प्रतियोगिता में प्रदेश में रहे टॉप राष्ट्रीय प्रतियोगिता एटीएल मैराथन में प्रदेश में टॉप रहने वाले उत्कृष्ट विद्यालय के किरण मेवाड़ा, कोमल पटेल, अर्चना मालवीय को पुरूस्कृत किया गया। विद्यार्थियों द्वारा बनाई इलेक्ट्रीक कार में विधायक ने की सवारी उत्कृष्ट विद्यालय आष्टा के एटीएल विद्यार्थी यष सोनी, इरफान मंसूरी, अभिषेक कुकलोदिया, आनंद राठौर, हर्ष बारेठा एवं गोविंद मेवाड़ा ने एटीएल इंचार्ज इंदरसिंह ठाकुर व शिक्षक जितेन्द्र वर्मा के मागदर्षन में इलेक्ट्रीक कार बनाई जो की 60 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चल सकती है। जो कि आर.एफ.आई.डी. से स्टार्ट व बंद होती है एवं अल्ट्रासोनिक सैंसर की मदद से आगे या पीछे के ट्राफिक के अनुसार चलती है। उक्त कार में लगभग 92,500/ रूपयें का खर्च होना है, जिसका मांगपत्र विद्यार्थियों द्वारा क्षैत्रिय विधायक रधुनाथसिंह मालवीय को दिया जिसे विधायक जी द्वारा सहर्ष स्वीकार करते हुए उक्त राशि देने की घोषणा की गई। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक इंदर सिंह ठाकुर एवं श्रीमती रितिका तिवारी द्वारा किया गया, इस अवसर पर संस्था का समस्त शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक स्टाफ उपस्थित रहा।