धनंजय जाट/सीहोर। शहर के नगर पालिका के समीपस्थ स्थित श्री चमत्कारेश्वर महादेव मंदिर परिसर में सैकड़ों की संख्या में शिव स्त्रोतावली शिव पूजन विधि पुस्तक का विमोचन के पश्चात यहां पर मौजूद श्रद्धालुओं को वितरण किया गया। इस संबंध में मिली जानकारी के भागवत भूषण पंडित प्रदीप मिश्रा के सानिध्य में ब्यावरा परिवार स्व.श्रीमती त्रिवेणी देवी रानी अग्रवाल और वरिष्ठ समाजसेवी स्व. श्री सोहनलाल राय की पुण्य स्मृति में हरीश अग्रवाल, मनोहर राय, ओम राय आदि समिति के पदाधिकारियों की उपस्थिति में नि:शुल्क रूप से वितरण किया गया। विमोचन कार्यक्रम के दौरान पंडित श्री मिश्रा ने कहा कि धर्म को जीवन जीने की कला के रूप में अपनाया गया है। सत्य के मार्ग पर चलना, दूसरों को कष्ट न देना, जीवों पर दया करना, जैसे विचारों को जीवन में उतारना सिखाया जाता है। ऐसे कार्यों को निंदनीय माना जाता है, जिनसे धर्म की हानि होती हो या समाज पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता हो। इसलिए अग्रवाल परिवार और राय परिवार द्वारा जो धार्मिक पुस्तकों का वितरण का कार्य किया गया है, अच्छी पहल है। कार्यक्रम के दौरान राजेन्द्र अग्रवाल, शैलेष अग्रवाल, कमलेश अग्रवाल, रीतेश अग्रवाल, पुजारी लक्ष्मीनारायण बैरागी, मोहन लाल व्यास, राधेश्याम राय, मनोज दीक्षित मामा, भोला प्रसाद महेश्वरी, राजकुमार ताम्रकार, गोविन्द ताम्रकार, प्रहलाद दास शर्मा, सुशील मंत्री, शंकर प्रजापति, जमना प्रसाद वर्मा, प्रेमनारायण सोनी, नारायण दास सोनी, सुरेश जाधव, गोविन्द मित्तल, गोविन्द गोयल, विष्णु भरतिया, सत्यनारायण जैपुरिया, सुधीर ताम्रकार, श्यामलाल डाबी आदि शामिल थे।