धनंजय जाट/आष्टा:- हमारा देश भारत पवित्र त्यौहारों की धरती है, प्रत्येक पर्व परस्पर स्नेह व आदर के साथ हमे एक सूत्र में बांधकर समाज व राष्ट्र सेवा की प्रेरणा देता है। इसी परंपरा में आज़ादी पर्व के अवसर पर हमारे देश की सीमाओं पर हरदम सुरक्षा के लिए तैनात, अपना सर्वस्व न्यौछावर करने को तत्पर अपने वीर जवानों के प्रति अपना स्नेह, आशीर्वाद व उनकी सदैव रक्षा के लिये गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी आष्टा नगर में अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला मंडल, शाखा- आष्टा, जिला सीहोर की मातृ शक्तियों ने आगामी रक्षाबंधन पर्व पर अपनी ओर से सरहद पर वीर जवान भाइयों के लिये अपने हाथों से आदर स्नेहपूर्वक राखियां बनाकर उन्हें प्रेषित की।

मंडल की माता- बहनों ने स्थानीय एक्सीलेंस हाई स्कूल सभागृह में सैनिकों को समर्पित एक्स सर्विसमेन वेलफेयर सोसायटी म.प्र. के तत्वावधान में रक्षाबंधन पर्व उत्साहपूर्वक मनाया गया। उपस्थित सभी बहनों ने छुट्टी पर अपने घर पहुचे सेवारत वीर सैनिक नायक रविन्द्र कुमार जमालिया(अरुणाचल प्रदेश), इंदर सिंह ठाकुर(झारखंड), भानुप्रताप सिंह(नागालैंड), मनोज कुमार (पंजाब), राधेश्याम मेवाड़ा(लेह,लद्दाख,जम्मू-कश्मीर) जे भल पर विजय तिलक कर उनकी कलाइयों पर रक्षासूत्र बांधकर, मिठाई खिलाकर, सीमा पर अपने अन्य सैनिक भाइयों के लिये भी उनके हाथ राखी भेजकर उनकी लंबी उम्र, रक्षा व पराक्रम में वृद्धि हेतु ईश्वर से प्रार्थना की। महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती सरोज पालीवाल व उपाध्यक्ष श्रीमती विजयलक्ष्मी गणेश उपाध्याय ने जानकारी देते हुए बताया कि सीमा पर देश की सुरक्षा में हरदम सीना तानकर तैनात रहते है, हम सभी का उनके प्रति कर्तव्य बनता है कि हम सभी उनकी सुरक्षा के लिए अपनी दुआए, प्रार्थना व स्नेह उनके लिये समर्पित करें। इसलिए प्रत्येक वर्ष हम उनके लिये राखी के त्यौहार पर आत्मीय भावनाओ सहित सस्नेह, उनका सम्मान इस आयोजन के माध्यम से करते है ताकि उन सभी का मनोबल भी हमेशा बना रहे। मंडल की सचिव श्रीमती अनिता शर्मा, कोषाध्यक्ष श्रीमती सरोज खंडेलवाल, श्रीमती नीलम राधेश्याम सोनी, श्रीमती रेखा सोनी, श्रीमती रानी सोनी, नेहा सोनी, ज्योति सोनी, दीपाली सोनी ने भी सेवारत सैनिकों के साथ एक्स सर्विसमेन वेलफेयर सोसायटी के पदाधिकारी व सेवानिवृत्त सैनिक एक्सीलेन्स स्कूल के प्राचार्य संतोष शर्मा, श्रीकृष्ण मेवाड़ा, प्रेम परमार, ज्ञान सिंह सोनानिया, मुकेश वर्मा को भी तिलक कर सम्मानपूर्वक राखियाँ बांधकर रक्षाबंधन पर्व मनाया।समिति के अध्यक्ष, प्राचार्य ने अपनी गतिविधियों की जानकारी देते हुए सैनिकों के समर्पण, संघर्ष व जीवन को समझने की आवश्यकता पर जोर दिया। कार्यक्रम में उपस्थित संयोजक व प्राचार्य टैलेन्ट इनोवेटिव स्कूल सुदीप जायसवाल ने सभी मातृ- शक्तियों को प्रेरक आयोजन के लिये बधाई देते हुए सैनिक भाइयों व साथ ही पुलिस कर्मियों के सम्मान में अपना प्रभावी उदबोधन दिया। कार्यक्रम का सफल संचालन श्रीमती विजयालक्ष्मी उपाध्याय ने किया व अंत मे सभी के प्रति आभार श्रीमती सरोज पालीवाल ने प्रकट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!