धनंजय जाट/आष्टा:- विधायक रघुनाथसिंह मालवीय के अथक प्रयास द्वारा क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को बहुत बड़ी सौगात दी – CM RISE विघालय का शुभारम्भ एवं प्रवेशोत्सव कार्यक्रम सम्पन्न किया गया जो विघालय ४० करोड़ रूपये की लागत से शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर विघालय आष्टा में संचालित होगा और बरसात के बाद उसका भवन एवं सर्वसुविधा युक्त सारी गतिविधियाँ होगी इस स्कूल में छात्र-छात्राओं की पढाई केन्द्रीय विघालय बेस पर की जावेगी जिससे बच्चो के रूचि आधार पर पढाई की जावेगी इस बच्चो का भविष्य उज्जवल होगा | कार्यक्रम में मुख्य आतिथि माननीय विधायक रघुनाथसिंह मालवीय कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय रवि मालवीय जिलाध्यक्ष एवं माननीय धारासिंह पटेल , अतुल शर्मा नगर अध्यक्ष सुमित मेहता विधायक प्रतिनिधि एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ एवं युवा कार्यकर्त्ता भाइयो बहिनों सम्मिलित हुए उसके बाद ग्राम बापचा में पार्टी के कार्यकर्त्ता एवं विधायक जी की बहिन द्वारा विधायक जी का तुलादान कार्यक्रम रखा गया सभी ग्रामवासियों को विधायक जी ने बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया उसके बाद ग्राम जाताखेडा में चल रही भागवत कथा में पहुंचकर कथा का लाभ लिया गया और कथा वाचक से आशीर्वाद लिया और सभी धर्मप्रेमी बंधुओ को सही मार्ग पर चलने पर अपने विचार व्यक्त किये |